Friday, August 15
Football: बोटाफोगो ने क्लब विश्व कप फुटबॉल प्रतियोगिता के अपने दूसरे मैच में चैम्पियंस लीग विजेता पेरिस सेंट जर्मेन (पीएसजी) को 1-0 से हराकर बड़ा उलट फेर कर दिया है। क्यूंकि इस मैच में दक्षिण अमेरिकी चैंपियन बोटाफोगो के सामने पीएसजी की एक नहीं चली। इस मैच में खेलते हुए बोटाफोगो की तरफ से इगोर जीसस ने 36वें मिनट में गोल किया था जो मैच के अंत में निर्णायक साबित हुआ।

बोटाफोगो ने पीएसजी को हराया :-

इस क्लब विश्व कप फुटबॉल प्रतियोगिता के अपने दूसरे मैच में बोटाफोगो ने चैम्पियंस लीग विजेता पेरिस सेंट जर्मेन (पीएसजी) को 1-0 से हराकर बड़ा उलटफेर कर दिया है। तभी तो अब पीएसजी की टीम पहली बार चैंपियंस लीग का चैंपियन बनने के बाद उत्साह से भरी हुई थी। तभी तो उसने क्लब विश्व कप के अपने पहले मैच में यूरोपीय प्रतिद्वंदी एटलेटिको मैड्रिड को 4-0 से पराजित करके अपने अभियान का शानदार आगाज किया था।
Botafogo football team
Botafogo football team
लेकिन बीती रात को खेले गए मैच में दक्षिण अमेरिकी चैंपियन बोटाफोगो के सामने उसकी एक नहीं चली। इस मैच में बोटाफोगो की तरफ से इगोर जीसस ने 36वें मिनट में गोल किया जो आखिर में निर्णायक साबित हुआ। इस तरह से पीएसजी ने तीन मई के बाद पहली बार किसी मैच में हार का स्वाद चखा था। इसके अलावा पीएसजी ने 17 मई के बाद पहली बार किसी मैच में गोल खाया था। इसके अलावा बोटाफोगो की टूर्नामेंट में यह लगातार दूसरी जीत है। इसके चलते हुए वह अब ग्रुप में शीर्ष स्थान पर पहुंच गया है।

एटलेटिको मैड्रिड भी जीता मैच :-

इसके अलावा पाब्लो बैरियोस के दो गोल की मदद से एटलेटिको मैड्रिड ने क्लब विश्व कप फुटबॉल टूर्नामेंट में सिएटल साउंडर्स को 3-1 से हरा दिया है। वहीं इस मैच में खेलते हुए बैरियोस ने गिउलिआनो सिमेओन की मदद से 11वें मिनट में एटलेटिको मैड्रिड के लिए गोल का खाता खोला। इसके बाद  यूरोप की टीम ने दूसरे हाफ के शुरुआती मिनटों में बढ़त को 2-0 कर दिया। तब सब्सटीट्यूट खिलाड़ी एक्सल विटसेल ने खेले के 47वें मिनट में रॉबिन ले नॉर्मंड की मदद से गोल किया था।
Atletico Madrid
Atletico Madrid
इसके बाद खेले के 50वें मिनट में सिएटल की तरफ से अल्बर्ट रुस्नक ने एकमात्र गोल किया था। लेकिन इसके बाद बैरियोस ने खेल के 55वें मिनट में अपना दूसरा गोल करके एटलेटिको मैड्रिड को दो गोल की बढ़त दिला दी। इसके बाद उसने मैच के अंत तक अपनी बढ़त को बरकरार रखकर टूर्नामेंट में अपनी पहली जीत हासिल कर ली। क्यूंकि एटलेटिको मैड्रिड टूर्नामेंट के अपने पहले मैच में यूरोपीय प्रतिद्वंद्वी पेरिस सेंट जर्मेन (पीएसजी) से हार गया था।

स्पोर्ट्स से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi के साथ जुड़े रहें और हमें यूट्यूबफेसबुकइंस्टाग्रामऔर ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।

Share.

Sports Content Writer लाखन सैनी (Lakhan Saini) एक स्पोर्ट्स कंटेंट राइटर हैं, जो खेलों की दुनिया की बारीकियों को समझने और उसे सरल, सटीक और प्रभावशाली अंदाज में लिखने के लिए जाने जाते हैं। वे क्रिकेट, फुटबॉल, टेनिस और अन्य खेलों की ख़बरें लिखने में महारत रखते हैं। उनकी लेखनी का उद्देश्य पाठकों को ताजा और सटीक जानकारियों के साथ अपडेट रखना है।

Leave A Reply

Exit mobile version