प्रो कबड्डी लीग सीजन 12 के ऑक्शन (PKL 12 Auction) में ईरान के स्टार ऑलराउंडर मोहम्मदरेज़ा शादलूई एक बार फिर चर्चा में आ गए। गुजरात जायंट्स ने उन्हें 2.23 करोड़ रुपये की रिकॉर्ड कीमत पर खरीदकर न केवल अपने इरादे साफ किए, बल्कि उन्हें लगातार तीन सीजन दो करोड़ से ऊपर बिकने वाला पहला खिलाड़ी बना दिया। क्लब ने इस बोली के लिए इस सीजन अपने कुल बजट का आधा हिस्सा खर्च कर दिया।
बोली की शुरुआत और जबरदस्त मुकाबला
शादलूई की बोली की शुरुआत तेलुगू टाइटंस ने 30 लाख रुपये से की, लेकिन जल्दी ही गुजरात जायंट्स ने 1 करोड़ रुपये की बोली लगाकर माहौल गर्म कर दिया। इसके बाद पटना पाइरेट्स ने 1.5 करोड़ रुपये की बोली लगाई और फिर बेंगलुरु बुल्स भी इस रेस में कूद पड़ी।
2 करोड़ रुपये तक की बोली पहुंचने के बाद ऐसा लगने लगा था कि हरियाणा स्टीलर्स अपनी फाइनल बिड मैच (FBM) कार्ड का इस्तेमाल नहीं कर पाएगी, क्योंकि उनके पास 2.46 करोड़ रुपये ही बचे थे। अंततः, जैसे ही पटना पीछे हटा, गुजरात और बेंगलुरु के बीच सीधा मुकाबला शुरू हुआ। गुजरात जायंट्स ने अंत में 2.23 करोड़ रुपये की अंतिम बोली लगाकर शादलूई को अपनी टीम में शामिल कर लिया।
गुजरात के लिए नई शुरुआत
गुजरात जायंट्स की टीम अब शादलूई के साथ नए आत्मविश्वास के साथ मैदान में उतरेगी। उनकी ऑलराउंड क्षमताएं न सिर्फ डिफेंस बल्कि रेडिंग में भी टीम को मजबूती देंगी। फैन्स को उम्मीद है कि शादलूई का शानदार प्रदर्शन इस बार गुजरात को पहला PKL खिताब दिला सकता है।
मोहम्मदरेज़ा शादलूई का PKL करियर
मोहम्मदरेज़ा शादलूई ने PKL सीजन 8 में पटना पाइरेट्स से अपना डेब्यू किया था और पहले ही सीजन में 89 टैकल पॉइंट्स के साथ डिफेंडर्स की सूची में टॉप पर रहे थे। उस सीजन में उन्होंने सबसे ज्यादा सफल टैकल (86) किए और ‘डिफेंडर ऑफ द सीजन’ का खिताब भी जीता।
अगले सीजन में उन्हें पटना ने रिटेन किया और उन्होंने 84 पॉइंट्स के साथ एक बार फिर अपनी काबिलियत साबित की, हालांकि टीम प्लेऑफ तक नहीं पहुंच पाई।
सीजन 10 में सबसे महंगे विदेशी खिलाड़ी और MVP थे शादलूई
सीजन 10 में शादलूई को पुणेरी पलटन ने 2.35 करोड़ रुपये में खरीदा था, जो किसी भी विदेशी खिलाड़ी के लिए अब तक की सबसे बड़ी बोली थी। उन्होंने इस रकम का पूरा मूल्य चुकाया, 99 टैकल पॉइंट्स और 11 हाई फाइव्स के साथ पुणे को उनकी पहली PKL ट्रॉफी जिताई। इस प्रदर्शन के लिए उन्हें ‘मोस्ट वैल्यूएबल प्लेयर’ का अवॉर्ड भी मिला।
लगातार MVP और ऑलराउंडर का दबदबा
सीजन 11 में हरियाणा स्टीलर्स ने उन पर 2.07 करोड़ रुपये खर्च किए। इस सीजन में शादलूई ने रेडिंग में भी अपना कमाल दिखाया और 59 रेड पॉइंट्स के साथ कुल 139 पॉइंट्स बटोरे। उन्होंने लगातार दूसरी बार MVP अवॉर्ड जीता और एक बार फिर खुद को साबित किया।
अब गुजरात में क्या नया कर सकते हैं शादलूई?
गुजरात जायंट्स के लिए यह एक बड़ी उम्मीदों भरी शुरुआत है। शादलूई जैसे खिलाड़ी के आने से टीम की ताकत कई गुना बढ़ गई है। वह न केवल एक शानदार डिफेंडर हैं बल्कि रेडिंग में भी टीम को विकल्प देते हैं। PKL 12 में अब सभी की निगाहें इस ईरानी स्टार पर टिकी रहेंगी, और गुजरात के फैंस को उम्मीद है कि वह इस बार ट्रॉफी का सपना पूरा करेंगे।
स्पोर्ट्स से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi के साथ जुड़े रहें और हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।