प्रो कबड्डी लीग के सबसे सफल रेडर और ‘डुबकी किंग’ के नाम से मशहूर प्रदीप नरवाल के लिए PKL 12 के ऑक्शन में किसी भी टीम ने दिलचस्पी नहीं दिखाई। शनिवार, 31 मई को आयोजित हुए इस ऑक्शन में प्रदीप के नहीं बिकने से उनके फैंस को बड़ा झटका लगा है।
27 वर्षीय प्रदीप नरवाल का बेस प्राइस 20 लाख रुपये था, लेकिन इसके बावजूद किसी भी फ्रेंचाइज़ी ने उन पर बोली नहीं लगाई। वह साहिल गुलिया के बाद ऐसे दूसरे खिलाड़ी बने, जो ऑक्शन के पहले दिन बिना बिके रह गए। अब उम्मीद है कि वे रविवार को दोबारा ऑक्शन में लाए जाएंगे, जहां शायद उन्हें कोई नई टीम मिल जाए।
प्रदीप नरवाल का प्रो कबड्डी करियर
प्रदीप नरवाल ने अपना प्रो कबड्डी डेब्यू सीजन 2 में बेंगलुरु बुल्स के साथ किया था। हालांकि, उनका पहला सीजन खास नहीं रहा और उन्होंने 6 मैचों में केवल 9 पॉइंट्स ही बना पाए।
इसके बाद सीजन 3 में उन्होंने पटना पाइरेट्स का रुख किया, जहां से उनका असली जलवा शुरू हुआ। प्रदीप ने अगले पांच सीज़न तक पटना के लिए खेला और लगातार शानदार प्रदर्शन करते गए। इन सीज़न में उनके रेडिंग पॉइंट्स क्रमशः 121, 133, 369, 233 और 304 रहे।
पटना पाइरेट्स के लिए बनाया रिकॉर्ड
पटना पाइरेट्स के साथ रहते हुए प्रदीप नरवाल ने कई रिकॉर्ड अपने नाम किए और ‘रिकॉर्ड ब्रेकर’ व ‘डुबकी किंग’ जैसे खिताब हासिल किए। उन्होंने पटना के लिए लगातार तीन बार PKL का खिताब भी जीता, जो आज भी एक बड़ी उपलब्धि मानी जाती है। खास बात यह रही कि उन्होंने दो बार एक ही सीज़न में 300 से ज्यादा पॉइंट्स हासिल किए, जो किसी भी रेडर के लिए बड़ी उपलब्धि है।
यूपी योद्धा से लेकर बेंगलुरु बुल्स तक का सफर
पटना के बाद प्रदीप ने सीजन 8 में यूपी योद्धा को जॉइन किया। यहां उन्होंने 24 मैचों में 188 पॉइंट्स बनाए। अगले सीजन में उन्होंने 22 मैचों में 220 पॉइंट्स हासिल किए, लेकिन फिर उनके प्रदर्शन में गिरावट आने लगी। सीजन 10 में वे केवल 17 मैच खेल पाए और 122 पॉइंट्स बना सके।
इसके बाद सीजन 11 में उन्होंने एक बार फिर बेंगलुरु बुल्स की जर्सी पहनी। हालांकि, यहां भी वे अपने पुराने रंग में नहीं दिख सके और 20 मैचों में 111 पॉइंट्स ही बना पाए। इसके बाद टीम ने उन्हें रिलीज़ कर दिया और अब वे एक बार फिर ऑक्शन में उतरे हैं।
कुल रिकॉर्ड्स और उपलब्धियां
प्रदीप नरवाल का प्रो कबड्डी में करियर बेहद शानदार रहा है। उन्होंने अब तक 190 मैचों में 1810 पॉइंट्स बनाए हैं, जो लीग के इतिहास में सबसे ज़्यादा हैं। इसके अलावा उनके नाम 82 सुपर रेड्स और 88 सुपर 10s दर्ज हैं। उन्होंने कुल 3135 बार रेडिंग की है, जो उनकी निरंतरता को दर्शाता है।
क्या PKL 12 में मिलेगा नया ठिकाना?
अब सवाल यह उठता है कि क्या प्रदीप नरवाल को PKL 12 में कोई नई टीम मिलेगी या नहीं। फिलहाल उनकी फॉर्म और उम्र को देखकर कुछ टीमें सतर्क हो सकती हैं, लेकिन उनके अनुभव और रिकॉर्ड को नजरअंदाज करना भी मुश्किल है। रविवार को जब वे दोबारा ऑक्शन में आएंगे, तो फैंस को उम्मीद होगी कि कोई टीम उन्हें एक और मौका जरूर देगी।
स्पोर्ट्स से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi के साथ जुड़े रहें और हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।