French Open: वर्ल्ड नंबर-1 महिला टेनिस खिलाड़ी आर्यना सबालेंका ने फ्रेंच ओपन की डिफेंडिंग चैंपियन इगा स्वियातेक को सेमीफाइनल में हरा दिया है। इसके चलते हुए उन्होंने अब फ्रेंच ओपन के फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है। इस बार फ्रेंच ओपन 2025 में महिला सिंगल्स के पहले सेमीफाइनल में वर्ल्ड नंबर-1 टेनिस खिलाड़ी आर्यना सबालेंका का मुकाबला दुनिया की पांचवीं वरीयता प्राप्त इगा स्वियातेक से हुआ।
इन दोनों के बीच इस मैच में जबरदस्त टक्कर देखने को मिली। इसमें आर्यना सबालेंका ने अंत में तीन सेट तक चले मैच को 2-1 से जीत कर फाइनल में अपनी जगह को पक्का कर लिया। इसके अलावा इस बार अगर आर्यना सबालेंका फ्रेंच ओपन का खिताब जीतने में कामयाब हो जाती हैं तो यह उनके करियर में पहला ही रोलैंड गैरोस टाइटल होगा।
सबालेंका ने तोड़ा स्वियातेक की 26 मैचों की जीत का सिलसिला :-
इससे पहले इगा स्वियातेक ने पिछले तीन बार से फ्रेंच ओपन महिला सिंगल्स के खिताब को जीतकर अपने नाम किया था। इसके चलते हुए वह अभी तक कुल 4 बार इस टाइटल को जीत चुकी हैं। तभी तो इस बार का यह सेमीफाइनल मुकाबला आर्यना सबालेंका के लिए आसान नहीं था।
तभी तो बेलारूस की इस स्टार खिलाड़ी सबालेंका ने पहले सेट को 7-6 (7-1) से अपने नाम किया। इसके बाद इगा ने दूसरे सेट में शानदार वापसी करने के साथ उसे 4-6 से जीतकर अपने नाम कर लिया। इस तरह से यह मैच 1-1 से बराबर होने के बाद सभी की नजरें तीसरे सेट पर टिकी हुई थी। इसके बाद सबालेंका ने निर्णायक सेट में इगा को किसी भी तरह से दबाव बनाने का कोई भी मौका नहीं दिया।
इसके बाद उन्होंने इस सेट को 6-0 से जीत कर सीधे फाइनल मैच के लिए अपनी जगह पक्की कर ली। वहीं अपनी इस जीत के साथ ही उन्होंने इगा स्वियातेक की पिछले 26 मैचों से चली आ रही फ्रेंच ओपन में लगातार जीत के सिलसिले को भी तोड़ दिया। इसके अलावा स्वियातेक ने कुल 1457 दिनों के बाद फ्रेंच ओपन का कोई मैच हारा था। इससे पहले उन्होंने आखिरी बार 9 जून 2021 को रोलैंड गैरोस में मैच हारा था।
सबालेंका ने की सेरेना विलियम्स के रिकॉर्ड की बराबरी :-
बेलारूस की आर्यना सबालेंका ने लगातार तीसरी बार महिला सिंगल्स ग्रैंड स्लैम के फाइनल में अपनी जगह पक्की की है। इस जीत के चलते हुए वह साल 2016 के बाद सेरेना विलियम्स के बाद ऐसा करने वाली दूसरी खिलाड़ी बन गई हैं। इसके अलावा सबालेंका ने छठे महिला एकल ग्रैंड स्लैम फाइनल के लिए क्वालीफाई किया है।
स्पोर्ट्स से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi के साथ जुड़े रहें और हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।