China Open 2024: स्पेन के कार्लोस अल्कारेज ने फ्रांस के गियावनानी पेरीकार्ड को 6-4, 6-4 से हराकर चीन ओपन (China Open 2024) के दूसरे दौर में प्रवेश कर लिया। कार्लोस अल्कारेज दुनिया के तीसरे नंबर के टेनिस खिलाड़ी है। इस मुकाबले में अल्कारेज ने ब्रेकप्वाइंट में दोनों अंक लिए। जबकि पेरीकार्ड ने अपनी दमदार सर्विस से अंक लिए। लेकिन फिर भी इस मुकाबले में उनको अपनी गलतियों के चलते हुए मैच को हारना पड़ा था।
वहीं (China Open 2024) पुरुष सिंगल्स वर्ग के पहले दौर में एक अन्य मुकाबले में रूस के डेनियल मेदवेदेव ने फ्रांस के अनुभवी टेनिस खिलाड़ी गेइल मोनफिल्स को 6-3, 6-4 से हरा दिया है। इस मुकाबले में मेदवेदेव ने पहले सेट में तीन बार सर्विस ब्रेक की थी। जबकि इस मुकाबले के दूसरे सेट में भी उन्होंने सर्विस तोड़ कर दुनिया के पूर्व नंबर एक मेदवेदेव ने मैच को अपने नाम कर लिया।
इसके अलावा क्वालिफाइंग दौर से (China Open 2024) मुख्य ड्रॉ में पहुंचने वाले टेनिस खिलाड़ी रोमन सैफियूलिन ने तीन बार के ग्रैंडस्लैम विजेता स्टेन वावरिंका को 6-3, 6-4 से हरा दिया है। वहीं अब इस मुकाबले में जीत हासिल करने के बाद अब उनका सामना शीर्ष वरीय जानिक सिनर से होगा। वहीं इसके अलावा इस टूर्नामेंट के अन्य मुकाबलों में छठी वरीयता के लोरेंजो मुसेटी और सातवीं वरीयता के करेन खाचनोव भी आगे बढ़ने में सफल रहे।
China Open 2024 महिला वर्ग में पेगुला और ओसाका की जीत से शुरुआत :-
चीन ओपन (China Open 2024) में अगर महिला वर्ग की बात करें तो इस वर्ग में दूसरी वरीयता प्राप्त खिलाड़ी जेसिका पेगुला ने फ्रांस की डियने पैरी को 6-1, 7-6 से हरा दिया है। इसके बाद अब उनका सामना अमेरिका की वेरोनिका कुदरेमेतोवा से होगा जिन्होंने चीन की वैंग जिशनयू को 3-6, 6-4, 7-5 से हराया था।
वहीं इसके अलावा चार बार की ग्रैंडस्लैम चैंपियन जापान की नाओमी ओसाका ने (China Open 2024) एक अन्य मुकाबले में यूलिया पुतिनत्सेवा को 3-6, 6-4, 6-2 से पराजित किया है। इसके अलावा छठी वरीय एमा नवारो को चीन की वाइल्डकार्डधारी झांग शुएई ने 6-4, 6-2 से हरा दिया है। इसके अलावा चीन की 35 साल की झांग शुएई ने भी ब्रेकप्वाइंट के सात अवसरों में से पांच भुनाए।
इस मुकाबले में जीत हासिल करने के बाद अब झांग की टक्कर बेल्जियम की ग्रीट मिनेन से होगी। जिन्होंने 28वीं वरीयता की एनास्तासिया पोटापोवा को तीसरे दौर में 7-5, 2-6, 6-4 से हराया था। वहीं इसके अलावा एक अन्य मुकाबले में 12वीं वरीयता की डियाना शेंडर ने ऑस्ट्रेलियन ओपन की पूर्व विजेता सोफिया केनिन को 6-2, 6-3 से पराजित किया।
ये भी पढ़ें: पहले टी 20 मुकाबले में साउथ अफ्रीका ने आयरलैंड को 8 विकेट से हराया
2 Comments
Pingback: Indian football team: भारत अंडर-20 एएफसी क्वालीफायर में हारा, ईरान ने दी 1-0 से मात | Sports Digest Hindi - Best Sports News Website in Hindi 2024
Pingback: Indian football team: भारत अंडर-20 एएफसी क्वालीफायर में हारा, ईरान ने दी 1-0 से मात | Sports Digest Hindi