National Bank Open: जापान की स्टार टेनिस खिलाड़ी नाओमी ओसाका ने नेशनल बैंक ओपन टेनिस टू्र्नामेंट में अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखा है। क्यूंकि उन्होंने इस टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है। इसके अलावा यह पहली बार ही है जब उन्होंने इस टूर्नामेंट के अंतिम चार में अपनी जगह बनाई है। इसके बाद अब उनका सामना 16वीं वरीयता प्राप्त क्लारा टॉसन से होने वाला है।
सेमीफाइनल में पहुंची नाओमी ओसाका :-
जापान की स्टार टेनिस खिलाड़ी और चार बार की ग्रैंडस्लैम चैंपियन नाओमी ओसाका ने अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए 10वीं वरीयता प्राप्त एलिना स्वितोलिना को 6-2, 6-2 से हराकर नेशनल बैंक ओपन टेनिस टू्र्नामेंट के सेमीफाइनल में अपनी जगह बना ली है।

इसके अलावा यह पहली बार ही हुआ है जब उन्होंने इस टूर्नामेंट के अंतिम चार में अपनी जगह बनाई है। इसके बाद अब उनका सामना 16वीं वरीयता प्राप्त क्लारा टॉसन से होने वाला है। क्यूंकि टॉसन ने भी अपने क्वार्टर फाइनल मैच में छठी वरीयता प्राप्त मैडिसन कीज को 6-1, 6-4 से हराया है। इसके अलावा ओसाका ने साल 2022 में मियामी में फाइनल में पहुंचने के बाद से किसी डब्ल्यूटीए 1000 टूर्नामेंट में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया है।

इसके चलते हुए अब जापान की मूल निवासी नाओमी ओसाका अपने करियर का आठवां और साल 2021 में ऑस्ट्रेलियाई ओपन जीतने के बाद पहला खिताब जीतने की कोशिश में लगी हैं। इसके अलावा कनाडा की टेनिस खिलाड़ी विक्टोरिया मबोको दूसरे सेमीफाइनल में कजाकिस्तान की नौवीं वरीयता प्राप्त एलेना रयबाकिना से मैच खेलने वाली हैं।
नाओमी ओसाका का टेनिस करियर :-

नाओमी ओसाका एक जापानी पेशेवर टेनिस खिलाड़ी हैं। उन्होंने अभी तक चार ग्रैंड स्लैम खिताब जीते हैं। उन्होंने महिला टेनिस में नंबर 1 रैंकिंग हासिल भी की थी। वह साल 2018 यूएस ओपन और साल 2019 ऑस्ट्रेलियन ओपन जीतकर ग्रैंड स्लैम जीतने वाली पहली जापानी खिलाड़ी बनीं थी। इसके बाद उन्होंने साल 2020 में दूसरी बार यूएस ओपन जीता था। जबकि साल 2021 में उन्होंने दूसरी बार ऑस्ट्रेलियन ओपन जीता था।
स्पोर्ट्स से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi के साथ जुड़े रहें और हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।