Friday, August 15

Rafael Nadal French Open 2005 T Shirt Auction

लगभग 20 साल पहले टेनिस दिग्गज राफेल नडाल ने फ्रेंच ओपन 2005 में अपना पहला सिंगल्स टाइटल जीता था। इस जीत के साथ उन्होंने वैश्विक खेल जगत में अपनी अलग पहचान बनाई थी। उस चैंपियनशिप के फाइनल में उन्होंने जो टी-शर्ट पहनी थी, उसकी नीलामी की जा रही है। यदि आप उस टी-शर्ट को खरीदना चाहते हैं तो, यहाँ हम उसका तरीका बताने जा रहे हैं।

Rafael Nadal French Open 2005 T Shirt Auction
Rafael Nadal French Open 2005 T Shirt Auction

बता दें कि, 2005 में अपने पहले फ्रेंच ओपन के दौरान एटीपी रैंकिंग में चौथे स्थान पर रहे राफेल नडाल ने क्वार्टर फाइनल मुकाबले में अपने हमवतन डेविड फेरर को हराया था। इसके बाद उन्होंने सेमीफाइनल में रोजर फेडरर को पहली बार किसी बड़े टूर्नामेंट में हराया और फिर फाइनल मुकाबले में गैरवरीय मारियानो पुएर्ता को चार सेट्स में हराकर अपना पहला बड़ा खिताब जीता था। फाइनल मुकाबला उनके 19वें जन्मदिन के ठीक दूसरे दिन था।

राफेल नडाल की फ्रेंच ओपन 2005 वाली हरी जर्सी की हो रही है नीलामी | Rafael Nadal French Open 2005 T Shirt Auction

Rafael Nadal French Open 2005 T Shirt Auction
Rafael Nadal French Open 2005 T Shirt Auction

लंबी सफेद पैंट के साथ हरे रंग की पैटर्न वाली नाइकी टी-शर्ट को नडाल के करियर की सबसे पहचानी जाने वाली फिट्स में से एक माना जाता है। यह टी-शर्ट उन चुनिंदा मैच में इस्तेमाल किए गए कपड़ों में से एक है, जो जो अब टेनिस से संबंधित यादगार वस्तुओं के क्षेत्र में वैश्विक रूप से अग्रणी ‘प्रेस्टीज मेमोरेबिलिया’ द्वारा नीलामी के लिए रखे गए हैं।

कितने पैसों से होगी बोली की शुरूआत?

Rafael Nadal French Open 2005 T Shirt Auction
Rafael Nadal French Open 2005 T Shirt Auction

जानकारी के मुताबिक, राफेल नडाल के पहले ग्रैंड स्लैम टाइटल जीतने के दौरान उनके द्वारा पहनी गई टी-शर्ट को खरीदने के लिए बोली की शुरूआत 25 हजार यूएस डॉलर से होगी। यह माना जा रहा है कि नडाल की यह टी-शर्ट एक लाख डॉलर से अधिक की कीमत पर खरीदी जा सकती है। बता दें कि, इससे पहले नडाल का 2007 का फ्रेंच ओपन विजेता रैकेट 118,206 डॉलर में बिका था।

राफेल नडाल की टी-शर्ट को खरीदने के लिए कैसे लगा सकते हैं बोली?

Rafael Nadal French Open 2005 T Shirt Auction
Rafael Nadal French Open 2005 T Shirt Auction

यदि आप राफेल नडाल की टी-शर्ट खरीदना चाहते हैं तो आप TheTennisAuction.com पर इसकी बोली लगा सकते हैं। इस वेबसाइट रोजर फेडरर, कार्लोस अल्कराज़ और अन्य टेनिस खिलाड़ी की वस्तुएं भी नीलामी के लिए उपलब्ध हैं। बोली की अंतिम तारीख 04 अगस्त तक है।

Share.

नीतिश कुमार मिश्र (Neetish Kumar Mishra) एक अनुभवी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं, जो खेलों की दुनिया की बारीकियों को समझने और उसे सरल, सटीक और प्रभावशाली अंदाज में पेश करने के लिए जाने जाते हैं। वे क्रिकेट, फुटबॉल, टेनिस और अन्य खेलों की गहरी समझ के साथ, खेल समाचार, आंकड़े, मैच प्रीव्यू, हेड टू हेड रिकॉर्ड और फैंटेसी 11 प्रेडिक्शन में महारत रखते हैं। उनकी लेखनी का उद्देश्य पाठकों को ताजा और सटीक जानकारियों के साथ अपडेट रखना है।

Leave A Reply

Exit mobile version