AEW Dynamite: AEW Dynamite का 250वां स्पेशल एपिसोड देखने को मिला। शो की शुरुआत में एक तगड़ा मैच हुआ और नया चैंपियन क्राउन किया गया। इसके अलावा मेंस इवेंट में जबरजस्त बवाल मचा, कुल मिलाकर शो तगड़ा रहा और फैंस को मजा आया। आईएस आर्टिकल में हम AEW Dynamite के नतीजों पर बात करेंगे।
AEW Dynamite: AEW इंटरनेशनल चैंपियनशिप
विल आस्प्रे और MJF के बीच AEW इंटरनेशनल चैंपियनशिप मैच हुआ। यह मुकाबला काफी समय तक चला। इसी बीच रेफरी धराशाई हो गए, इस मैच में कई खतरनाक हथियारों का भी उपयोग हुआ। अंत में MJF के डाइनामाइट डायमंड रिंग अपने हाथ में पहनाई और विल पर तगड़ा पंच लगाया। इसी के साथ उन्होंने पिन करके चीटिंग से जीत दर्ज की और इतिहास रचते हुए नए चैंपियन बन गए।
AEW Dynamite: एक नजर यहाँ भी
बैक स्टेज सैंगमेंट द्वारा पता चला कि अक्लेम्ड भी Blood & Guts के लिए AEW का हिस्सा होंगे। FTW चैंपियन क्रिस जैरिको के सैंग मेंट में मिनोरी सुज़की ने दखल दिया। यहाँ से अगले हफ्ते के लिए उनका FTW टाइटल मैच तय हो गया। बैकस्टेज सैंगमेंट में द एलिट ने अपनी जीत का दावा किया और बताया कि हैंगमैंन पेज अधिकारिक तौर पर दोबारा उनके साथ जुड़ गये हैं। सैंगमेंट के दौरान मर्सेदिज भी नजर आई और वों खुश थी कि शो से ब्रिट बेकर बैन हैं।
AEW Dynamite: मर्सडीज मोने ने रिटेन किया TBS चैंपियनशिप
नायला नोज को हराकर अपनी TBS चैंपियनशिप को सफलतापूर्वक रिटेन किया। मास्क में मौजूद एक स्टार ने एंट्री में घुसकर मोने पर हमला कर दिया असल में वों कोई और नही ब्रिट बेकर ही थीं। वहां पर मौजूद सुरक्षाकर्मी के द्वारा मामला को शांत कराया गया।
AEW Dynamite: अन्य शो के दौरान मचा बवाल
बैक स्टेज जैक पैरी ने ब्रेडन कटलर पर हमला किया और डर्बी एलिन को धमकी दी मरिया ने टोनी स्टार्म के लिउक में एंट्री ली और उनपर निशाना साधा। उन्होंने आल In में अपने करियर के सबसे अच्छी परफोर्मेंस देने का वादा किया है।
काजुवाका ओकाडा और स्वर्व स्ट्रीकलैंड के बीच मैच हुआ। यह काफी जबरजस्त रहा और में ओकाडा ने स्ट्रीक लैंड पर पाईल ड्राइव लगाया, यंग बॉक्स ने आकर अपने पैर स्वर्व पर रख दिए। इसी वजह से मैच DQ द्वारा खत्म हो गया। अक्लेम्ड ने एंट्री की और ब्राल हुआ। इसमे जैक पैरी मार्क ब्रिस्को और हैंग मैंन पेज ने एंट्री की। जबरजस्त हंगामा मचा और इन कट्टर दुश्मनों के बीच ब्राल रुक नही पाया। अंत में इसी के साथ शो की समाप्ति हुई।