Tennis: भारत के टेनिस खिलाड़ी सुमित नागल ने अर्जेंटीना के क्वालिफायर निकोलस किकर को सीधे सेटों में हराकर फिनलैंड में टैम्पियर एटीपी चैलेंजर प्रतियोगिता के एकल सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है। इस समय विश्व रैंकिंग में 306वें स्थान पर काबिज भारतीय खिलाड़ी ने रैंकिंग में 361वीं स्थान के खिलाड़ी किकर को 6-4, 6-3 से हरा दिया है।
सुमित नागल ने निकोलस किकर को हराया :-
भारत के टेनिस खिलाड़ी सुमित नागल ने अर्जेंटीना के क्वालिफायर निकोलस किकर को सीधे सेटों में हराकर फिनलैंड में टैम्पियर एटीपी चैलेंजर प्रतियोगिता के एकल सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है। वहीं इस समय नागल विश्व रैंकिंग में 306वें स्थान पर काबिज हैं। इस भारतीय खिलाड़ी ने रैंकिंग में 361वीं स्थान के खिलाड़ी किकर को सीधे सेटों में 6-4, 6-3 से हरा दिया है।
इसके अलावा इन दोनों खिलाड़ियों के बीच अभी तक तीन मुकाबलों में नागल की यह दूसरी जीत है। वहीं उन्होंने अपने प्रतिद्वंद्वी के 51 अंकों के मुकाबले 67 अंक जीते हैं। तभी तो अब नागल धीरे-धीरे लय में वापसी कर रहे है। वहीं इससे पहले भी वह इटली में ट्रायस्टे चैलेंजर में सेमीफाइनल तक पहुंचे थे। इसके अलावा नागल ने 10 फाइनल में से छह चैलेंजर एकल खिताब भी जीते हैं।
इसके अलावा अमेरिका के ब्लूमफील्ड हिल्स में क्रैनब्रुक टेनिस क्लासिक अनिरुद्ध चंद्रशेखर और रामकुमार रामनाथन की भारतीय जोड़ी को क्वार्टर फाइनल में हार का सामना करना पड़ा है। इसके चलते हुए दूसरी वरीयता प्राप्त भारतीय जोड़ी को स्थानीय वाइल्ड कार्ड स्टेफन दोस्तनिक और बेंजामिन किट्टाय से 6-4, 4-6, 7-10 से हार मिली है।
स्पोर्ट्स से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi के साथ जुड़े रहें और हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।