Thursday, January 22

Australian Open: दुनिया की दूसरे नंबर की खिलाड़ी इगा स्वियातेक ने वर्ष के पहले ग्रैंडस्लैम ऑस्ट्रेलियन ओपन के पहले दौर में चीन की क्वालिफायर और 130वीं रैंकिंग वाली युआन युइ को 7-6, 6-3 से हरा दिया है। इसके चलते हुए उनका वर्ष के पहले ग्रैंडस्लैम ऑस्ट्रेलियन ओपन में शानदार अभियान जारी है। क्यूंकि उन्होंने इस टूर्नामेंट में अपनी पहली बाधा पार कर ली है।

इगा स्वियातेक ने युआन युइ को हराया :-

Iga Swiatek
Iga Swiatek

दुनिया की दूसरे नंबर की खिलाड़ी इगा स्वियातेक ने वर्ष के पहले ग्रैंडस्लैम ऑस्ट्रेलियन ओपन के पहले दौर में चीन की क्वालिफायर और 130वीं रैंकिंग वाली युआन युइ को 7-6, 6-3 से हरा दिया है। वहीं पिछले साल विंबलडन जीत चुकीं स्वियातेक ने चार फ्रेंच ओपन और साल 2022 में यूएस ओपन जीता था। जबकि वह अभी तक ऑस्ट्रेलियन ओपन का खिताब नहीं जीत पाई हैं।

सोफिया केनिन को मिली पहले मैच में हार :-

Sofia Kenin
Sofia Kenin

इसके अलावा विश्व रैंकिंग में चौथे स्थान पर काबिज अमांडा एनिसिमोवा और छठी रैंकिंग प्राप्त जेसिका पेगुला भी सीधे सेटों में अपना मैच जीत गईं हैं। वहीं आठवीं रैंकिंग वाली मिर्रा आंद्रीवा, 17वीं रैंकिंग वाली विक्टोरिया एमबोको और 25वीं रैंकिंग वाली पाउला बाडोसा भी दूसरे दौर में पहुंच गईं हैं। इसके अलावा साल 2020 की चैंपियन सोफिया केनिन अमेरिका की ही पेटोन स्टीयर्न्स से 3-6, 2-6 से हारकर बाहर हो गईं हैं।

एलियास्सिमे हुए रिटायर :-

इसके अलावा कनाडा के सातवीं रैंकिंग वाले खिलाड़ी फेलिक्स आगर एलियास्सिमे चोट के कारण पुर्तगाल के नुनो बोर्गेस के खिलाफ मैच के बीच में ही रिटायर हो गए हैं। इस मैच में बोर्गेस उस समय 3-6, 6-4, 6-4 से आगे चल रहे थे। जबकि एक अन्य मैच में स्विट्जरलैंड के स्टान वावरिंका ने लास्लो जेरे को 5-7, 6-3, 6-4, 7-6 से हरा दिया है।

Felix Auger-Aliassime
Felix Auger-Aliassime

इसके अलावा उन्होंने पिछले महीने घोषणा की थी कि यह उनका आखिरी सत्र भी है। जबकि तीन बार के उपविजेता दानिल मेदवेदेव ने जेस्पर डि जोंग को 7-5, 6-2, 7-6 से हरा दिया है। इसके अलावा एक अन्य मैच में 19वीं वरीयता प्राप्त टॉमी पॉल ने अलेक्जेंडर कोवासेविच को 6-4, 6-3, 6-3 से हराया है।

स्पोर्ट्स से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi के साथ जुड़े रहें और हमें यूट्यूबफेसबुकइंस्टाग्रामऔर ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।

Share.

Sports Content Writer लाखन सैनी (Lakhan Saini) एक स्पोर्ट्स कंटेंट राइटर हैं, जो खेलों की दुनिया की बारीकियों को समझने और उसे सरल, सटीक और प्रभावशाली अंदाज में लिखने के लिए जाने जाते हैं। वे क्रिकेट, फुटबॉल, टेनिस और अन्य खेलों की ख़बरें लिखने में महारत रखते हैं। उनकी लेखनी का उद्देश्य पाठकों को ताजा और सटीक जानकारियों के साथ अपडेट रखना है।

Leave A Reply

Exit mobile version