Martina Navratilova picks Sabalenka, Gauff and Keys as favourites For Wimbledon 2025: दुनिया की महान टेनिस खिलाड़ी मार्टिना नवरतिलोवा ने महिला सिंगल्स में इस साल विंबलडन का खिताब जीतने के लिए तीन खिलाड़ियों को सबसे मजबूत दावेदार बताया है।
उनके मुताबिक आर्यना सबालेंका इस समय सबसे बेहतरीन फॉर्म में हैं और उन्हें खिताब जीतने का सबसे बड़ा मौका मिल सकता है। इसके अलावा उन्होंने कोको गॉफ और मैडिसन कीज़ का नाम भी लिया है, जो हाल के महीनों में दमदार प्रदर्शन कर चुकी हैं।
आर्यना सबालेंका को बताया खिताब की सबसे बड़ी दावेदार
आर्यना सबालेंका इस समय महिला टेनिस की नंबर 1 खिलाड़ी हैं और उन्होंने 2025 सीज़न में अब तक सबसे ज़्यादा तीन खिताब जीते हैं। इसके अलावा वह चार अन्य बड़े टूर्नामेंट के फाइनल में भी पहुंचीं, जिनमें ऑस्ट्रेलियन ओपन और फ्रेंच ओपन शामिल हैं। हालांकि, उन्हें पेरिस में हुए फ्रेंच ओपन के फाइनल में कोको गॉफ से हार का सामना करना पड़ा था।
मार्टिना नवरतिलोवा का मानना है कि यह हार सबालेंका को और मज़बूत बनाएगी। उन्होंने कहा, “उसका रिकॉर्ड देख कर लगता है कि वह खिताब की सबसे बड़ी दावेदार है। उसका खेल घास के कोर्ट पर भी शानदार है और उसे हराना आसान नहीं होता। फ्रेंच ओपन फाइनल में हार से उसमें और ऊर्जा आ सकती है।”
सबालेंका इससे पहले दो बार विंबलडन के सेमीफाइनल में पहुंच चुकी हैं, लेकिन खिताब अब तक नहीं जीत पाई हैं। इस बार उनका लक्ष्य ट्रॉफी उठाने का होगा।
कोको गॉफ को दूसरा सबसे मज़बूत नाम बताया
कोको गॉफ ने 2025 फ्रेंच ओपन जीतकर अपने करियर का पहला क्ले कोर्ट ग्रैंड स्लैम खिताब जीता है। इसके अलावा वह इस साल दो बड़े WTA 1000 टूर्नामेंट में भी उपविजेता रही हैं। रैंकिंग में वह इस समय दूसरे नंबर पर हैं। हालांकि, उन्होंने अब तक विंबलडन में चौथे राउंड से आगे का सफर तय नहीं किया है।
नवरतिलोवा का मानना है कि गॉफ की एथलेटिक क्षमता उसे ग्रास कोर्ट पर मदद कर सकती है। उन्होंने कहा, “वह महिला टेनिस की सबसे अच्छी एथलीट है। फ्रेंच ओपन जीतने के बाद उसका आत्मविश्वास बढ़ा है। अब उसके लिए जरूरी है कि वह अपने शरीर, गेम और भावनाओं को संतुलित तरीके से संभाले। वह अब ज़्यादा परिपक्व दिखती है।”
गॉफ को 2019 में विंबलडन में बड़ी पहचान मिली थी, जब उन्होंने 15 साल की उम्र में टूर पर धमाकेदार शुरुआत की थी।
मैडिसन कीज़ को तीसरी सबसे मजबूत दावेदार बताया
वर्ल्ड नंबर 6 मैडिसन कीज़ ने इस साल जनवरी में ऑस्ट्रेलियन ओपन का खिताब जीता था। नवरतिलोवा का मानना है कि यह खिताब जीतने के बाद कीज़ पर से दबाव हट गया है और वह अब ज़्यादा खुलकर खेल रही हैं।
नवरतिलोवा ने कहा, “ऑस्ट्रेलियन ओपन जीतने के बाद उसने बड़ी राहत महसूस की होगी। उसके पास वो ताकत और हथियार हैं जो ग्रास कोर्ट पर जरूरी होते हैं। इसलिए मैं उसे तीसरी सबसे बड़ी दावेदार मानती हूं, जो कोको गौफ से ज़्यादा पीछे नहीं है।”
कीज़ का ग्रास कोर्ट पर रिकॉर्ड भी अच्छा रहा है और वह कई बार विंबलडन में अच्छे प्रदर्शन कर चुकी हैं।
बता दें कि, मार्टिना नवरतिलोवा खुद विंबलडन की सबसे सफल महिला खिलाड़ी रही हैं। उन्होंने यहां 9 बार महिला सिंगल्स खिताब जीता है। ऐसे में उनकी राय को बेहद अहम माना जाता है।
टेनिस से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi के साथ जुड़े रहें और हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।