14 बार के वर्ल्ड चैंपियन रेसलर रैंडी ऑर्टन करीब डेढ़ साल के बाद डब्ल्यूडब्ल्यूई सर्वाइवर वॉरगेम्स में दिखाई देने वाले हैं। इसके अलावा एक और रेसलर जिनको हम सीएम पंक के नाम से जानते हैं, वो भी कंपनी में करीब 9 साल बाद वापसी कर रहे हैं। जैसे ही इन दोनों स्टार्स के बारे में फैंस को पता चला तो अब वो बेहद रोमांचित नजर आ रहे हैं। इस रोमांचक माहौल के बीच एक स्टार ने ऐसा बयान दिया है, जो सीएम पंक और रैंडी ओर्टन सुनना पसंद नहीं करेंगे। जी हां हम बात एलए नाइट की कर रहे हैं। उन्होंने कहा है कि अभी उनका ध्यान सिर्फ और सिर्फ रोमन रेंस पर है।
एलए नाइट ने हाल में ही एक लाइव इवेंट के वक्त प्रोमो कट किया। इस दौरान उन्होंने रैंडी ऑर्टन और सीएम पंक की वापसी के बारे में बात की। इस दौरान उन्होंने कहा कि, “हाल के समय में कंपनी में काफी चीजें हो रही हैं। WWE में कई स्टार्स (रैंडी आर्टन व सीएम पंक) वापस आ रहे हैं। इस समय मेरा ध्यान सिर्फ एक ही चीज पर है। मेरा सारा ध्यान द ब्लडलाइन पर है। मैं इस समय रोमन रेंस पर ही ध्यान देना चाहता हूं। मैं डब्ल्यूडब्ल्यूई चैंपियनशिप को हर हाल में जीतना चाहता हूं।”
इस पर रोमन की किसी भी प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है। रोमन रेंस क्राउन ज्वैल प्रीमियम के बाद एक बार भी लाइव टीवी पर नजर नहीं आए हैं। इसके बाद उन्होंने सर्वाइवर सर्विस में भी हिस्सा नहीं लिया है। अब खबर आ रही है कि रोमन जल्द ही वापसी कर सकते हैं।