WWE SmackDown का अगला एपिसोड 7 नवंबर 2025 को साउथ कैरोलाइना के ग्रीनविल शहर के Bon Secours Wellness Arena से लाइव प्रसारित होगा। बीते हफ्ते हुए Saturday Night’s Main Event XLI के जबरदस्त फॉलआउट के बाद अब ब्लू ब्रांड पर एक बार फिर गर्मी बढ़ने वाली है। दो नए चैंपियंस के ताज पहनने के बाद पूरी WWE यूनिवर्स इस हफ्ते एक्शन, बदले और सरप्राइज से भरी रात देखने के लिए तैयार है।
सर्वाइवर सीरीज वॉरगेम्स की राह और बढ़ी टेंशन
Survivor Series: WarGames का रास्ता अब पूरी तरह खुल चुका है। जैसे-जैसे इवेंट करीब आ रहा है, सुपरस्टार्स के बीच की रंजिशें और पुरानी दुश्मनियां नई ऊंचाइयों पर पहुंच रही हैं। हर कोई अपने मौके को भुनाने में जुटा है। इस हफ्ते SmackDown में कुछ ऐसे मोमेंट्स देखने को मिल सकते हैं जो सीधा WarGames की कहानी को आगे बढ़ाएंगे।
शार्लेट फ्लेयर बनाम निया जैक्स
पिछले हफ्ते के एपिसोड में एलेक्सा ब्लिस और निया जैक्स के मैच में दखल देने के बाद अब शार्लेट फ्लेयर का गुस्सा सातवें आसमान पर है। इसी कारण WWE ने शार्लेट फ्लेयर बनाम निया जैक्स का सिंगल्स मैच अगले हफ्ते के लिए फिक्स कर दिया है। दोनों पावरफुल सुपरस्टार्स की भिड़ंत में ताकत, एटीट्यूड और बदले का रंग देखने को मिलेगा।
रे फीनिक्स बनाम टाला टोंगा
एक बैकस्टेज सेगमेंट में रे फीनिक्स की मुलाकात MFTs से हुई। सोलो सिक्वा ने उनसे पूछा कि क्या वो फाइट करना चाहते हैं, जिस पर फीनिक्स ने मना कर दिया। लेकिन पल भर में हालात पलट गए जब फीनिक्स ने टाला टोंगा को मैच के लिए ललकार दिया। इसके बाद माहौल गर्मा गया और सिक्वा ने चेतावनी दी कि यह उनके लिए खतरनाक साबित हो सकता है। आखिरकार WWE ने यह मुकाबला भी अगले एपिसोड के लिए आधिकारिक कर दिया।
इल्जा ड्रैगुनोव का यूएस टाइटल ओपन चैलेंज जारी रहेगा
इल्जा ड्रैगुनोव ने एक और सफल टाइटल डिफेंस के बाद साफ किया है कि वे अगले SmackDown में भी United States Championship Open Challenge को जारी रखेंगे। अब सबकी निगाहें इस बात पर होंगी कि कौन सुपरस्टार इस चुनौती को स्वीकार करता है और क्या ड्रैगुनोव अपना टाइटल बरकरार रख पाएंगे।
जूलिया बनाम चेल्सी ग्रीन
एक और दिलचस्प सेगमेंट में चेल्सी ग्रीन ने शिकायत की कि जूलिया उनका सबसे लंबे समय तक Women’s United States Champion रहने का रिकॉर्ड तोड़ने वाली हैं। ग्रीन ने तुरंत मैच की मांग की, जिसे जूलिया ने स्वीकार कर लिया। हालांकि मैच ग्राफिक शो में नहीं दिखाया गया, लेकिन GM निक एल्डिस ने इसे अगले हफ्ते के लिए मंजूरी दे दी है। इसका मतलब है कि SmackDown में महिला डिवीजन का एक बड़ा मुकाबला तय है।
कोडी रोड्स और बाकी सुपरस्टार्स की मौजूदगी से बढ़ेगा रोमांच
इसके अलावा, इस हफ्ते SmackDown में कोडी रोड्स समेत कई टॉप सुपरस्टार्स की मौजूदगी की पुष्टि हो चुकी है। यह एपिसोड ना केवल Saturday Night’s Main Event XLI का फॉलआउट शो होगा, बल्कि आने वाले WarGames के लिए कहानी को आगे बढ़ाने वाला एक अहम अध्याय भी साबित हो सकता है।
7 नवंबर 2025 का WWE SmackDown एपिसोड एक्शन, बदले, और नई दुश्मनियों से भरा होगा। चाहे शार्लेट फ्लेयर का मुकाबला निया जैक्स से हो या इल्जा ड्रैगुनोव का ओपन चैलेंज, हर सेगमेंट फैंस को स्क्रीन से जोड़े रखेगा। साथ ही कोडी रोड्स, जूलिया, रे फीनिक्स जैसे स्टार्स की एंट्री से शो का एंटरटेनमेंट लेवल और बढ़ने वाला है।
WWE से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi पर विजिट करते रहें और हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।







