Monday, July 7

WWE SmackDown का एपिसोड इस हफ्ते शानदार रहा। इस दौरान कई रोमांचित चीजे देखने को मिली। इस शो को पिछले हफ्ते ही टेप कर दिया गया था। द ब्लड लाइन को इस बार बहुत बड़ी सफलता मिली। जेकब फाटू और तामा टोंगा wwe टैग टीम चैंपियनशिप के लिए नंबर 1 कांटेडर बन गये हैं। अगले हफ्ते दोनों के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिलेगा। 

WWE SmackDown जेकब फाटू को मिला बड़ा मौका 

दरअसल, WWE टैग टीम चैंपियनशिप का नंबर 1 कंटेडर बनने के लिए गौटलेट मैच का ऐलान कंपनी ने पिछले हफ्ते ही कर दिया था। इस मुकाबले में 6 टैग टीम ने हिस्सा लिया। शो की शुरुआत में बैकस्टेज निक एलडीस ने कहा कि टोंगालोआ आंख में चोट लगने के कारण इस मुकाबले में शामिल नहीं हो पाएंगे।

उनकी जगह जेकब फाटू को बड़ा मौका मिला। खैर गोटलेट मैच की शुरुआत में बैरन कार्बन और अपोलो क्रूज की टक्कर एंजेल और बेल्टों से देखने को मिली क्रूज और कार्बन ने दोनों को एलिमिनेट किया। इसके बाद स्ट्रीट प्रॉफिटस ने एंट्री की, इस टैग टीम से बैरन और अपोलो पार नहीं पाए और एलिमिनेट हो गए।

WWE SmackDown

स्ट्रीट प्रॉफिटस ने अपने जबरदस्त प्रदर्शन से प्रीटी डेडली को भी एलिमिनेट किया। इसके अलावा उन्होंने ल्युक गैलोज और कार्ल एंडरसन को भी बाहर का रास्ता दिखाया।

मोंटेज फोर्ड और एंजेलो डॉकिंस को फैंस का शानदार समर्थन मिला। अंत में ब्लू लाइन के टामा टोंगा और जेकब फाटू ने एंट्री की इन दोनों को भी स्ट्रीट प्रॉफिटस ने अच्छी टक्कर दी। हालांकि मुकाबले में एक बार फिर फाटू की ताकत देखने को मिली खाटू को फोर्ड ने डीडीटी लगाया, लेकिन उन्हें इसका कोई असर नहीं हुआ।

WWE SmackDown

फाटू ने फोर्ड को ड्रॉप लगाया और टॉप रो से मूनसाल्ट देकर पिन करते हुए जीत हासिल कर ली। स्मैकडाउन में यह डेब्यू मैच था और उन्होंने बता दिया कि उनको टक्कर देना बहुत मुश्किल काम है। फाटू और टोंगा के पास WWE चैंपियनशिप हासिल करने का यह सुनहरा मौका होगा।

जेकब फाटू और टामा टोंगा के पास इतिहास रचने का मौका 

WWE SmackDown

WWE टैग टीम चैंपियनशिप इस समय DIY के पास है इस महीने की शुरुआत में चंपा और गार्गानो ने अस्टिन थ्योरी और ग्रेसन वालर को हराकर टाइटल जीता था। दोनों अगले Summer Slam से पहले स्मैकडाउन के अंतिम एपिसोड में जेकब फाटू और टामा टोंगा के खिलाफ अपनी चैंपियनशिप डिफेंड करेंगे। अगर उन्होंने इस मुकाबले में जीत हासिल की तो वह मेंन रोस्टर में पहला टाइटल जीतने का इतिहास रच देंगे। 

यह भी पढ़ें:-Peris Olympic 2024: इस खास धातु से बनाया गया है पेरिस ओलंपिक का मेडल, जानिए इसके पीछे का कारण         

Share.

Sports Content Writer शिव मंगल सिंह (Shiv Mangal Singh) एक स्पोर्ट्स कंटेंट राइटर हैं, जो खेलों की दुनिया की बारीकियों को समझने और उसे सरल, सटीक और प्रभावशाली अंदाज में पेश करने के लिए जाने जाते हैं। वे क्रिकेट, फुटबॉल, टेनिस और अन्य खेलों की ख़बरें लिखने में महारत रखते हैं। उनकी लेखनी का उद्देश्य पाठकों को ताजा और सटीक जानकारियों के साथ अपडेट रखना है।

Exit mobile version