T20 Men’s Asia Cup 2025: भारत 2025 में टी20 एशिया कप क्रिकेट टूर्नामेंट की मेजबानी करेगा। वैसे इस टूर्नामेंट के लिए तारीखों का एलान नहीं किया गया है। लेकिन सूत्रों की खबर के अनुसार यह सितंबर में किसी समय आयोजित करवाया जा सकता है। साल 2025 का एशिया कप टी-20 फॉर्मेट में तो 2027 का वनडे प्रारूप में होगा।

T20 Men’s Asia Cup 2025 इससे पहले वनडे शिया कप 2023 का खिताब भारतीय टीम ने श्रीलंका को हराकर जीता था। इसके बाद अब भारत पुरुष एशिया कप 2025 की मेजबानी दूसरी बार करने वाला है। यह टूर्नामेंट साल 2026 में भारत में होने वाले टी20 विश्व कप से पहले खेला जाएगा। तभी तो एशियाई क्रिकेट परिषद ने इसकी घोषणा की है। वहीं बांग्लादेश 2027 में वनडे फॉर्मेट में इस टूर्नामेंट की मेजबानी करेगा। क्यूंकि साल 2027 में दक्षिण अफ्रीका में वनडे विश्व कप खेला जाना है।
T20 Men’s Asia Cup 2025 पिछले एशिया कप का मेजबान था पाकिस्तान :-

T20 Men’s Asia Cup 2025 इस एशिया कप टूर्नामेंट को हमेशा वैश्विक आयोजन की तैयारियों के रूप में इस्तेमाल किया जाता रहा है। यह उसी फॉर्मेट में खेला जाता है जिसमें विश्व कप आयोजित किया जाता है। इसके अलावा एशिया कप के 2023 सीजन की मेजबानी पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने ‘हाईब्रिड मॉडल’ पर की थी। क्यूंकि तब भारतीय टीम ने पाकिस्तान का दौरा करने से मना कर दिया था और इसके बाद भारत के सभी मैच श्रीलंका में खेले गए थे।
T20 Men’s Asia Cup 2025 भारत रही है सबसे सफल टीम :-

T20 Men’s Asia Cup 2025 इस एशिया कप का आयोजन एशियन क्रिकेट काउंसिल करती है। भारत ने रिकॉर्ड 8 बार एशिया कप जीतकर अपने नाम किया है। जिसमें 7 बार वनडे फॉर्मेट में और 1 बार टी-20 फॉर्मेट में है। भारत के बाद श्रीलंका की टीम सबसे कामयाब टीम रही है। उन्होंने इस टूर्नामेंट को 6 बार जीता है। उनके बाद तीसरे नंबर पर पाकिस्तान की टीम आती है जिसने दो बार इस टूर्नामेंट को जीता है।
T20 Men’s Asia Cup 2025 टूर्नामेंट में होंगे इतने मैच :-
T20 Men’s Asia Cup 2025 भारत में टी20 फॉर्मेट और बांग्लादेश में 50 ओवर के फॉर्मेट में खेले जाने वाले एशिया कप में 13-13 मैच खेले जाएंगे। इस बार एशिया कप का आयोजन भारत में 34 साल बाद होने वाला है। इससे पहले भारत ने साल 1991 में पुरुष एशिया कप का आयोजन किया था।

T20 Men’s Asia Cup 2025 इस बार भारत में होने वाले एशिया कप में पाकिस्तान की टीम के आने की पूरी संभावना है। क्यूंकि वनडे वर्ल्ड कप 2023 का आयोजन भी भारत में हुआ था। तब भी पाकिस्तानी टीम क्रिकेट खेलने भारत आई थी। यहां पर एशियन क्रिकेट काउंसिल ने अपने जारी बयान में कहा है कि पुरुष एशिया कप टूर्नामेंट’ का मतलब एसीसी द्वारा नामित सदस्यों के बीच दो साल के अंतराल पर आयोजित होने वाला पुरुष क्रिकेट टूर्नामेंट।
T20 Men’s Asia Cup 2025 इसमें अफगानिस्तान, भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका, बांग्लादेश की टीमें और एसीसी के एक गैर टेस्ट खेलने वाले सदस्य की एक टीम होगी। क्यूंकि गैर टेस्ट देश वाली टीम क्वालीफाइंग टूर्नामेंट से इसमें अपनी जगह बनाएगा।
ये भी पढ़ें: आज के मैच में बल्लेबाज या गेंदबाज कौन पड़ेगा भारी? जानें पिच और वेदर रिपोर्ट