5 batsmen who most fifty plus score with strike rate of 200
सूर्यकुमार यादव टी20 में दुनिया के सबसे विस्फोटक बल्लेबाजों में शुमार हैं। उनके नाम एक के बाद एक नए रिकॉर्ड जुड़ते जा रहें हैं। क्रिकेट फैंस को ऐसे ही बल्लेबाज पसंद आते है जो विस्फोटक पारी खेलते है और टी20 जैसे फ़ॉर्मेट में ऐसे ही बल्लेबाजों की जरूरत भी होती है। जो रन भले ही कम बनाए लेकिन तेज गति से बनाए।
सूर्यकुमार यादव तेजी से रन बनाने के साथ साथ बड़ी पारियां भी खेलने में माहिर हैं। उनका औसत 40 का है और स्ट्राइक रेट भी करीब 170 का है। उन्होंने अभी हाल ही में, खेले गए मुकाबलें में शानदार बल्लेबाजी करीं थी और अपने बल्ले से काफी तेज गति से रन बनाए थे। सूर्यकुमार ने श्रीलंका के खिलाफ 26 गेंदों में 58 रनों की पारी खेली थी। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 200 से भी ज्यादा का रहा। यहाँ हम आपको आज टी20 में सबसे ज्यादा बार 200 की स्ट्राइक रेट से 50 प्लस का स्कोर बनाने वाले टॉप 5 बल्लेबाजों के बारे में बताते हैं।
5 batsmen who most fifty plus score with strike rate of 200: 5.कॉलिन मुनरो

न्यूजीलैंड के धाकड़ बल्लेबाज कॉलिन मुनरो (Colin Munro) को विस्फोटक बल्लेबाजी करने के लिए जाना जाता है। वह इंटरनेशनल क्रिकेट से सन्यास ले चुकें हैं। उन्होंने अपने करियर के 62 टी20 परियों में 3 शतक और 11 अर्धशतक लगाए हैं। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 200 के पार रहा और उन्होंने 5 बार 50 से ज्यादा का स्कोर बनाया है।
5 batsmen who most fifty plus score with strike rate of 200: 4.युवराज सिंह

भारतीय टीम के पूर्व खिलाड़ी युवराज सिंह (Yuvraj Singh) ने साल 2007 टी20 वर्ल्ड कप में ऐसी पारी खेली थी, जिसे आज भी लोग भूल नही पाएं हैं। युवी ने 8 बार टी20 इंटरनेशनल मैच में फिफ्टी लगाई है। इस दौरान 5 बार उनका स्ट्राइक रेट 200 से भी ज्यादा का रहा है।
5 batsmen who most fifty plus score with strike rate of 200: 3.इविन लुईस

वेस्टइंडीज के दिग्गज खिलाड़ी इविन लुईस (Evin Lewis) भी टी20 के सबसे खतरनाक बल्लेबाजों में गिने जाते हैं। वह क्रीज पर आते ही गेंदबाजो की धुनाई करना शुरू कर देते हैं। उन्होंने अपने टी20 इंटरनेशनल करियर में 6 बार 200 की ज्यादा के स्ट्राइक रेट से 50+ का स्कोर बनाया है।
5 batsmen who most fifty plus score with strike rate of 200: 2.ग्लेन मैक्सवेल

ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell) स्ट्राइक रेट के मामले में सूर्यकुमार यादव से भी पीछे हो गये हैं। उन्होंने 8 बार पारी में 50 से भी ज्यादा रन बनाए हैं और इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 200 से भी अधिक रहा। हालाँकि,मैक्सवेल अभी भी टी20 इंटरनेशनल मुकाबलें खेलते रहते हैं और इसी वजह से सूर्यकुमार और उनके बीच रेस चलती रहती है।
5 batsmen who most fifty plus score with strike rate of 200: 1.सूर्यकुमार यादव

टी20 में सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने सबसे ज्यादा बार 50 से अधिक का स्कोर बनाया है और इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 200 से भी ज्यादा का रहा है। उन्होंने अब तक कुल 9 बार ऐसा किया है जो किसी भी खिलाड़ी द्वारा बनाया गया एकलौता रिकॉर्ड है। सूर्यकुमार ने श्रीलंका के खिलाफ मुकाबलें में 26 गेंदों पर 223 की स्ट्राइक रेट से ताबड़तोड़ 58 बनाए थे।