Who is Sunil Taneja, Who People’s Hearts With His Brilliant Commentary?
Sunil Taneja: साल 2020 में सुनील तनेजा ने ओलंपिक में अपने साथियों के साथ हिंदी भाषा में यादगार कामेंट्री करते हुए अपनी अलग ही पहचान बनाई थी। वहीं अब वह अपनी मात्र भाषा पंजाबी के शब्दों के जरिए पंजाब के साथ- साथ फाजिल्का जिले का नाम रोशन कर रहे हैं।

भारत का एक शहर फाजिल्का जिसका नाम सुनील तनेजा (Sunil Taneja) अपनी कला के जरिए नाम रोशन कर रहें हैं। अभी पेरिस ओलंपिक में हो रहें महाकुंभ में अपनी अवाज की जादू से सभी के दिलों पर छाए हुए हैं। साल 2020 में सुनील तनेजा ने ओलंपिक में अपने साथियों के साथ हिंदी भाषा में यादगार कामेंट्री करते हुए अपनी अलग पहचान बनाई थी।
वहीं मूल रूप से फाजिल्का फ्लाईओवर के निकट रहने वाले सुनील तनेजा (Sunil Taneja) को स्कूल के दिनों से ही मंच संचालन का काफी शौक था, आगे चलकर उन्होंने इसमे अपना करियर बना लिया और आज अपनी अवाज से सभी देशवासियों का नाम रोशन कर रहे हैं।
कौन हैं सुनील तनेजा?

फाजिल्का जिले के रहने वाले सुनील तनेजा (Anuj Taneja) को अपने स्कूली दिनों से ही स्कूल के हर एक समारोह में भाग लेते हुए अपनी आवाज के जरिए मंच संचालन करते हुए कई सारे ईनाम जीते हैं। मीडिया के एक इंटरव्यू के दौरान सुनील तनेजा के बड़े भाई अनुज तनेजा से बातचीत करने के दौरान पता चला कि उन्हें बचपन से ही कामेंट्री करने का शौक था।
उन्होंने यह भी बताया कि जब सुनील अपनी 8वीं कक्षा में पढ़ रहे थे तो उन्होंने नेहरू बाल संघ की ओर से शिमला में आयोजित कार्यक्रम में भाग लिया, जिसमे उन्हें 6 राज्यों में से बेस्ट स्पीकर का अवार्ड मिला था।
तब से लेकर अब तक अपने शौक को पीछे नही छोड़ा। डॉक्टर की डिग्री लेने के बावजूद सुनील तनेजा का पुरा ध्यान कामेंट्री पर ही रहा। बतौर कमेंटेटर सुनील तनेजा की शुरुआत साल 2006 में हुई थी।
स्टार स्पोर्ट्स की एक वाकया ने बदल दी जिंदगी
सुनील तनेजा जब अपनी पढाई कर रहे थे उस समय स्टार स्पोर्ट्स पर एक मुकाबला आया, जिसका नाम था ड्रिम्स योग हर्षा की खोज। उस प्रतियोगिता में उन्होंने हिस्सा लिया और अपनी कलात्मक आवाज की बदौलत वह सेमीफाईनलिस्ट रहें।

इसके बाद से ही उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नही देखा और उसी का नतीजा हुई जो आज पूरे देश में अपनी अवाज के जरिए सभी के दिलों में राज कर रहें हैं। उन्होंने अलग अलग प्रोग्रामो के साथ बतौर कमेंटेटर कम किया, जबकि साल 2020 में उन्होंने ओलंपिक में हिंदी भाषा में अपने साथियों के साथ मिलकर जादुई शब्दों की कामेंट्री की जरिए अपनी एक अलग पहचान बनाई।
शुभमन गिल भी हैं उनके जिले के रहने वाले
भारतीय क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल भी सुनील तनेजा के जिले फाजिल्का के रहने वाले हैं। जिसकी वजह से सोशल मीडिया पर दोनों की एक साथ तस्वीरें भी तेजी से वायरल हो रहीं हैं। लोग शुभमन गिल और सुनील तनेजा की फोटो को एक साथ जिले के गर्व बताकर इंटरनेट मीडिया पर शेयर कर रहें हैं।
यह भी पढ़ें:- Paris Olympics: बचपन में पिता को खोने के बाद माँ के संघर्षों ने बनाया पहलवान, जानिए विनेश फोगाट की दर्द भरी कहानी