UP T20 League 2024: यूपी टी-20 लीग (UP T20 League ) के तीसरे मुकाबले में कानपुर सुपरस्टार्स की टीम ने लखनऊ फाल्कन्स की टीम को आखिरी ओवर तक चले रोमांचक मुकाबले में 3 रनों से हरा दिया है। यह मुकाबला लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेला गया था। इस मुकाबले में कानपुर सुपरस्टार्स की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए अपने निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर कुल 156 रन बनाए।

वहीं इसके जवाब में लखनऊ फाल्कन्स की टीम अपने निर्धारित ओवर में 9 विकेट खोकर केवल 153 रन ही बना पाई। जिसके चलते हुए कानपुर सुपरस्टार्स की टीम को इस मुकाबले में 3 रनों से जीत हासिल हुई। वहीं इस मुकाबले में कानपुर सुपरस्टार्स के बल्लेबाज समीर रिजवी जीत के हीरो रहे है।
UP T20 League 2024 समीर रिजवी ने खेली 81 रनों की पारी :-
इस मुकाबले में कानपुर सुपरस्टार्स के कप्तान समीर रिजवी ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की। इस मुकाबले में खेलते हुए उन्होंने 51 गेंदों पर 8 चौकों और 5 छक्कों की मदद से 81 रनों की पारी खेली। इसके अलावा इस मुकाबले में कानपुर सुपरस्टार्स के लिए बल्लेबाज शुभम मिश्रा ने भी अपनी टीम के लिए 17 रनों की पारी खेली।

वहीं इस मुकाबले में लखनऊ फाल्कन्स की टीम की तरफ से गेंदबाज अभिनंदन सिंह ने केवल 24 रन देकर 4 विकेट लिए। इसके अलावा जब कानपुर सुपरस्टार्स के द्वारा दिए गए 157 रनों के लक्ष्य का पीछा करने लखनऊ फाल्कन्स की टीम मैदान में उतरी तो उनकी शुरुआत भी काफी खराब रही।
UP T20 League 2024 लखनऊ फाल्कन्स टीम की खराब शुरुआत :-
इस मुकाबले में जब लखनऊ फाल्कन्स की टीम मैदान में आई तो उनकी बल्लेबाजी के दौरान तीसरी गेंद पर ही पहला विकेट गिर गया। इस मुकाबले में लखनऊ फाल्कन्स का पहला विकेट हर्ष त्यागी के रूप में गिरा। इस मुकाबले में वह अपना खाता तक नहीं खोल पाए। हर्ष त्यागी को इस मुकाबले में मोहसिन खान ने बोल्ड कर दिया।

इसके अलावा इस मुकाबले में लखनऊ फाल्कन्स की टीम लगातार अंतराल पर अपने विकेट खोती चली गई। तभी तो इस मुकाबले में जब लखनऊ फाल्कन्स की टीम 123 रन के स्कोर पर थी तो उनकी टीम अपने 8 विकेट खो चुकी थी। जबकि इस मुकाबले में अंतिम समय में बल्लेबाज विप्रज निगम के नाबाद 15 रन और भवनेश्वर कुमार के 16 रन की बदौलत लखनऊ फाल्कन्स की टीम अपनी जीत के काफी करीब भी पहुंची थी।
लेकिन फिर भी लखनऊ फाल्कन्स की टीम की यह जोड़ी भी अपनी टीम को जीत नहीं दिला पाई। खेले गए इस तीसरे मुकाबले में लखनऊ फाल्कन्स के कप्तान प्रियम गर्ग ने अपनी टीम के लिए सबसे ज्यादा 31 रन बनाए। इसके अलावा लखनऊ फाल्कन्स की टीम के लिए बल्लेबाज समर्थ सिंह ने 29 रनों की पारी खेली। वहीं इस मुकाबले में कानपुर सुपरस्टार्स की टीम के लिए गेंदबाज शुभम मिश्रा ने 29 रन देकर 4 विकेट लिए। इसके अलावा गेंदबाज विनीत पवार ने भी 25 रन देकर 2 विकेट लिए।
ये भी पढ़ें: प्रियांश आर्य के ऐतिहासिक शतक की बदौलत साउथ दिल्ली सुपरस्टार्स ने पुरानी दिल्ली 6 पर दर्ज की शानदार जीत