US Open 2024: भारतीय टेनिस स्टार रोहन बोपन्ना और उनकी इंडोनेशियाई जोड़ीदार अल्डिला सुत्जियादी को यूएस ओपन 2024 (US Open 2024) के मिश्रित युगल के सेमीफाइनल में हार का सामना करना पड़ा है। उनको डोनाल्ड यंग और टेलर टाउनसेंड की अमेरिकी जोड़ी ने 6-3 , 6-4 से हराकर बाहर कर दिया है।

इससे पहले ही भारत और इंडोनेशिया की जोड़ी ने यूएस ओपन 2024 (US Open 2024) में एक घंटे 30 मिनट से अधिक समय तक चले क्वार्टर फाइनल मुकाबले में मैथ्यू एबडेन और चेक गणराज्य की बारबोरा क्रेजिसिकोवा को हराया था। तब उन्होंने इस क्वार्टर फाइनल मुकाबले को जीत कर सपनी सेमीफाइनल में जगह बनाई थी।

वहीं इससे पहले ही भारत के दिग्गज टेनिस खिलाड़ी रोहन बोपन्ना यूएस ओपन 2024 (US Open 2024) के पुरुष युगल से बाहर हो गए थे। क्यूंकि उस समय बोपन्ना और एबडेन की जोड़ी को तीसरे दौर में मैक्सिमो गोंजालेज और आंद्रेस मोल्टेनी की अर्जेंटीना की 16वीं वरीय जोड़ी से 1-6, 5-7 से हार गई थी।

वहीं इससे पहले यूएस ओपन 2024 (US Open 2024) के टूर्नामेंट में भारत के सुमित नागल पुरुष एकल के पहले दौर में हार कर बाहर हो गए थे। इसके अलावा भारत के युकी भांबरी और एन श्रीराम बालाजी भी पुरुष युगल के अपने – अपने मुकाबले में हार कर बाहर हो गए थे
US Open 2024 पहली बार ग्रैंडस्लैम सेमीफाइनल में पहुंची एम्मा नवारो :-
यूएस ओपन 2024 (US Open 2024) टेनिस टूर्नामेंट के महिला एकल क्वार्टर फाइनल में एम्मा नवारो ने पाउला बेडोसा को 6-2, 7-5 से हराकर अपने पहले ग्रैंड स्लैम सेमीफाइनल में प्रवेश किया। तभी तो अब अमेरिका की 13वीं वरीयता प्राप्त नवारो का सामान सेमीफाइनल मुकाबले में बेलारूस की टेनिस खिलाड़ी आर्यना सबालेंका से होगा।

वहीं एम्मा नवारो ने मौजूदा टूर्नामेंट से पहले अपने घरेलू ग्रैंडस्लैम के मुख्य ड्रॉ में कभी कोई मैच नहीं जीता था। इस चौथे दौर के मुकाबले में नवारो ने गत चैंपियन कोको गॉफ को पहले सेट में 29 मिनट में हराया था। इसके बाद फिर बेडोसा ने दूसरे में 5-1 की बढ़त बना ली थी। लेकिन तभी इसके बाद नवारो ने लगातार छह अंक जीतकर अपने मुकाबले को ही जीत लिया और अंतिम चार में अपनी जगह बनाई।
ये भी पढ़ें: आर्यना सबालेंका ने ओलंपिक चैंपियन झेंग को किया बाहर, सेमीफाइनल में होगा नवारो से मुकाबला