IND vs BAN Test Series 2024: विराट कोहली (Virat Kohli) और गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) भारतीय क्रिकेट के दो ऐसे चेहरे हैं, जो मैदान पर और मैदान के बाहर हमेशा एक अलग ही अंदाज में नजर आते हैं और वह बेबाक रूप से अपनी बात रखने के लिए जाने जाते हैं। दोनों ही खिलाड़ियों ने भारतीय क्रिकेट में कई ऐसे यादगार मौके दिए हैं, जिसे फैंस ने काफी सेलिब्रेट किया। कभी कोहली के साथ खेलने वाले गंभीर अब भारतीय टीम के हेड कोच बन चुके हैं।
हालांकि, गौतम गंभीर और विराट कोहली दोनों को आईपीएल में दो बार एक-दूसरे से जुबानी झड़प करते हुए देखा गया है। साल 2013 में दोनों के बीच मैदान पर हुई कहासुनी ने आईपीएल में KKR और RCB की राइवलरी को जन्म दिया था। इसके बाद, जब गंभीर LSG के मेंटर बने, तब भी दोनों के बीच विवाद हुआ और LSG-RCB की नई राइवलरी शुरू हुई।

जब गंभीर को भारतीय टीम का हेड कोच बनाया गया था, तो कई लोगों के मन में यह आशंका थी कि क्या ड्रेसिंग रूम का माहौल पहले जैसा शांत रहेगा या फिर दोनों दिग्गजों के बीच फिर बहस या कहासुनी की स्थिति आएगी। हालांकि, अब तक ऐसा कुछ भी देखने को नहीं मिला है और आगे भी ऐसा देखने को ना मिले, इसके लिए बीसीसीआई ने IND vs BAN Test Series के बीच गौतम गंभीर और विराट कोहली का एक साथ स्पेशल इंटरव्यू कराने का फैसला लिया है।
IND vs BAN Test Series के बीच Virat Kohli और Gautam Gambhir का स्पेशल इंटरव्यू कराएगी BCCI

दैनिक जागरण की रिपोर्ट के अनुसार, बीसीसीआई IND vs BAN Test Series के बीच गौतम गंभीर और विराट कोहली का स्पेशल इंटरव्यू कराने की तैयारी कर रही है। बता दें कि, कई सारे फैंस को अब भी यह लगता है कि दोनों दिग्गजों के बीच अंदरूनी मनमुटाव है, जिसको साफ करने के लिए बोर्ड ने यह कदम उठाया है।
मैदानी विवाद को छोड़ दें तो, गौतम गंभीर ने हमेशा से ही विराट कोहली का बहुत सम्मान किया है और बड़े मंचों पर उनके बारे में कई सकारात्मक बातें कही हैं। इसी तरह से कोहली ने भी खुले मंच पर कभी भी गंभीर के बारे में कोई अपमानजनक शब्द नहीं कहा है। इतना ही नहीं, आईपीएल 2023 में हुए विवाद के बाद दोनों को कई बार एक-दूसरे के साथ गले मिलते और हँसकर बातचीत करते भी देखा गया है।
हालांकि, अब तक यह खुलासा नहीं हो सका है, कि दोनों खिलाड़ियों का एक साथ स्पेशल इंटरव्यू टेस्ट सीरीज शुरू होने से पहले होगा, या फिर बाद में। हाल ही में कोहली और गंभीर की भारत के अभ्यास सत्र के दौरान की तस्वीरें वायरल हुई हैं। इस दौरान दोनों ही खिलाड़ी काफी खुश नजर आए और आगामी सीरीज से जुड़ी चर्चा करते हुए भी दिखे।
गंभीर के मार्गदर्शन में कोहली ने बल्लेबाजी अभ्यास में हिस्सा लिया और काफी देर तक बल्लेबाजी की। इस दौरान उनका एक वीडियो भी वायरल हुआ, जिसमें उनके एक लंबे हिट से चेपक स्टेडियम की एक खिड़की टूट गई। बता दें कि, पहला टेस्ट 19 सितंबर से चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में और दूसरा मैच 27 सितंबर से कानपुर में शुरू होगा, जिसमें भारत की नजरें 2-0 से सीरीज जीतने पर टिकी होंगी।