Chess Olympiad: चेस ओलिंपियाड (Chess Olympiad) में भारत का विजयी अभियान जारी है। क्यूंकि भारतीय मेंस टीम 8 राउंड के बाद 16 अंक लेकर पॉइंट्स टेबल के टॉप पर है। इसके अलावा विमेंस कैटेगरी में भी भारतीय टीम 14 मैच पॉइंट्स के साथ अभी टॉप पर है। इसके अलावा अभी इस चेस ओलिंपियाड (Chess Olympiad) में तीन राउंड बाकी हैं। वहीं इस टूर्नामेंट का 11वां और फाइनल राउंड 22 सितंबर को खेला जाएगा।

अब इस 45वें शतरंज ओलंपियाड (Chess Olympiad) के राउंड 8 में भारतीय मेंस टीम ने ईरानी मेंस टीम को 3.5-0.5 से हरा दिया है। जबकि वूमेंस टीम को अपने मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा है। इस खेले गए मुकाबले में भारतीय महिला टीम को पोलैंड के खिलाफ पहली बार 1.5-2.5 की पराजय का सामना करना पड़ा है।

इसके अलावा हम यहां पर हम आपको बता देना चाहते है कि चेस ओलिंपियाड (Chess Olympiad) के हर राउंड में 4 इंडिविजुअल मुकाबले होते हैं। तभी तो हर मुकाबले को जीतने पर एक अंक मिलता है। जबकि मैच के ड्रा रहने पर आधा अंक मिलता है। इसके बाद फिर टोटल अंकों के आधार पर ही उस राउंड का विनर डिसाइड किया जाता है।
Chess Olympiad 8वें राउंड के मेंस ओपन कैटेगरी मुकाबले :-

इस 8वें राउंड के मुकाबलों में अर्जुन, गुकेश और गुजराती ने अपने – अपने मैच जीते। जबकि प्रगनानंदा ने अपना मुकाबला ड्रॉ खेला। इस ओपन कैटेगरी के 8वें राउंड में भारत के युवा ग्रैंडमास्टर डी गुकेश और अर्जुन एरिगैसी ने काले मोहरों के साथ जीत दर्ज की थी। जबकि विदित गुजराती ने सफेद मोहरों के साथ अपना मुकाबला जीता। इसके बाद इस कैटेगरी के आखिरी मुकाबलों को प्रज्ञानंदा ने ड्रा खेला।
Chess Olympiad 8वें राउंड के विमेंस ओपन कैटेगरी मुकाबले :-

इस 8वें राउंड के मुकाबलों में भारतीय विमेंस टीम को पोलैंड विमेंस टीम ने 1.5-2.5 से हरा दिया है। इस 8वें राउंड के विमेंस ओपन कैटेगरी के मुकाबले में भारत की वैशाली पोलैंड की मोनिका सोको से अपना मुकाबला हार गई। जबकि भारत की हरिका भी एक अन्य मुकाबले में अलीना काशलिंस्काया से अपना मुकाबला हार गई। जबकि इसके बाद भारत की दिव्या देशमुख ने अपना गेम जीता था। लेकिन अंतिम मुकाबले में भारत की वंतिका अग्रवाल ने अपना मुकाबला ड्रा खेला।
Chess Olympiad में 1884 खिलाड़ी ले रहे है हिस्सा :-
इस बार 11 सितंबर से शुरू हुआ यह ओलिंपियाड 22 सितंबर तक चलेगा। इस बार शतरंज के इस ओलिंपियाड में 195 देश ओपन और 181 देश विमेन कैटेगरी में हिस्सा ले रहे हैं। इस बार इसमें कुल 1884 खिलाड़ी (975 ओपन में 909 विमेन) हिस्सा ले रहे हैं।
1924 में पहली बार खेला गया था Chess Olympiad :-
चेस ओलिंपियाड (Chess Olympiad)एक शतरंज टूर्नामेंट है। इस टूर्नामेंट में दुनिया भर के देशों की टीमें हिस्सा लेती हैं। चेस ओलिंपियाड (Chess Olympiad) पहली बार साल 1924 में खेला गया था। वहीं इस टूर्नामेंट का आयोजन फिडे करता है। इसके अलावा यह टूर्नामेंट हर दो साल में कराया जाता है।

वहीं इसके अलावा भारत में साल 2022 में पहली बार इस ओलिंपियाड का आयोजन किया गया था। तब यह टूर्नामेंट भारत के चेन्नई शहर में आयोजित किया गया था। इसके अलावा इस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा गोल्ड मेडल 18 सोवियत यूनियन के पास है। जबकि अमेरिका और रूस दोनों के पास 6-6 गोल्ड हैं। वहीं COVID-19 के दौरान साल 2020 और 2021 में ऑनलाइन चेस ओलिंपियाड आयोजित किया गया था। भारत एक बार ब्रॉन्ज जीता है।
ये भी पढ़ें: सुमित नागल ने डेविस कप खेलने के लिए मांगी मोटी फीस? एआईटीए ने किया दावा
1 Comment
Pingback: Most Fours In ODI: वनडे में सबसे ज्यादा चौके लगाने वाले 5 बल्लेबाज, इस भारतीय बल्लेबाज का लिस्ट में राज best hindi sports