बीते शनिवार से फीडे विश्वकप 2023 में प्री क्वार्टर फाइनल के मुकाबले शुरु हो चुके है। इस दौरान भारत के लिए भी एक खुश करने वाली खबर सामने आ रही है। दरअसल, भारतीय खिलाड़ी डी गुकेश और अर्जुन एरिगासी ने उनका पहला क्लासिक मुकाबला जीतकर अंतिम 8 में अपनी जगह बनाने के लिए बेहतर स्थिति में पहुंच गए हैं। अगर बात करें गुकेश की तो उन्होंने अपने शतरंज के करियर में एक नया स्थान हासिल कर लिया है। उन्होंने चीन के वांग हाउ पर जीत दर्ज करते हुए 2761 रेटिंग हासिल करते हुए विश्व रैंकिंग की लिस्ट में अनीश गिरि और वेसली सो जैसे दिग्गज खिलाड़ियों को पीछे छोड़ दिया है।
गुकेश बने दुनियां के नंबर 7 प्लेयर
भारतीय स्टार चेस खिलाड़ी डी गुकेश फिलहाल अब 2761 रैंक के साथ दुनिया के सातवें नंबर के खिलाड़ी बन गए हैं। चेस जैसे खेल में ये खबर भारत का सुनहरे भविष्य को निर्धारित करने वाली खबर है। वहीं, दूसरी तरफ अर्जुन ने भी बीते दिन स्वीडन के निल्स ग्रंडेलीयूस को हरा दिया। इन दोनों से अन्य खिलाड़ियों में विदित गुजराती, आर प्रज्ञानन्दा और हरिका द्रोणावल्ली ने अपनी बाजियां ड्रॉ के रूप में समाप्त की।
D Gukesh defeats Wang Hao with the Black pieces! In their Round 5.1 encounter, Gukesh grinded down the Chinese GM in an equal endgame, growing his advantage slowly and always keeping ahead on time.
Gukesh is now the World no. 7 with a live rating of 2761.5! He just needs a draw… pic.twitter.com/LswUD4adz6
— ChessBase India (@ChessbaseIndia) August 12, 2023
फिलहाल अब फीडे विश्वकप शतरंज प्री क्वार्टर फाइनल में भारत के इन दोनों ही खिलाडि़यों ने अपने-अपने कदमों को रफ्तार दे दी है। इन दोनों के अलावा जैसा कि पहले ही बता चुके हैं विदित गुजराती और हरिका द्रोणावल्ली ने अपने मुकाबले को ड्रॉ के साथ समाप्त किया है। इन सब के अलावा भारतीय युवा चेस खिलाड़ी डी गुकेश इस वक्त चर्चा का विषय बने हुए हैं। बीते कुछ सालों से आएदिन नया रिकॉर्ड बना रहे हैं।
ये भी पढ़ें: राहुल द्रविड़ की जगह इस दिग्गज को बनाया जाएगा कोच
स्पोर्ट्स से जुड़ी अन्य खबरें जैसे, cricket news और football news के लिए हमारी वेबसाइट hindi.sportsdigest.in पर log on करें। इसके अलावा हमें Facebook, Twitter पर फॉलो व YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें।