वेस्टइंडीज के आक्रामक बल्लेबाज निकोलस पूरन (Nicholas Pooran) अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी के लिए जाने जाते है। अगर एक बार उनका बल्ला चल गया तो फिर इसको खामोश रख पाना काफी मुश्किल हो जाता है। CPL 2024 में सेंट किट्स एंड नेविस पैट्रियट्स के बीच खेले गए मुकाबले में पूरन (Nicholas Pooran) का बल्ला एक बार फिर गरजा है। उन्होंने तूफानी पारी खेलते हुए अपनी टीम त्रिनबैगो नाइट राइडर्स को जीत दिलाई है।

CPL 2024 के 25वें मैच में त्रिनबैगो नाइट राइ़र्स और सेंट किट्स एंड नेविस पैट्रियट्स के बीच खेले गए मुकाबले को नाइट राइडर्स टीम ने 7 विकेट से जीतकर अपने नाम कर लिया है। इस मुकाबले में निकोलस पूरन (Nicholas Pooran) ने मैच जिताऊ पारी खेली। इसके चलते मैच जीत जाने के बाद उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच के अवॉर्ड से भी नवाजा गया।
सेंट किट्स एंड नेविस पैट्रियट्स ने दिया था 194 रनों का लक्ष्य
इस मुकाबले में त्रिनबैगो नाइट राइडर्स ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया, जबकि सेंट किट्स एंड नेविस पैट्रियट्स को पहले बल्लेबाजी करने का न्योता मिला। सेंट किट्स की टीम ने पहले खेलते हुए कप्तान आंद्रे फ्लेचर की 93 और काइल मेयर्स की 60 रनों की तूफानी पारी के दम पर 4 विकेट के नुकसान पर 193 रन बनाए।

इस मुकाबले में सेंट किट्स एंड नेविस पैट्रियट्स के कप्तान आंद्रे फ्लेचर ने 61 गेंदों पर 152.46 की स्ट्राइक रेट से 93 रन बनाए। वहीं काइल मेयर्स ने 30 गेंदों पर 200 की स्ट्राइक रेट से 60 रनों की शानदार पारी खेली।
त्रिनबैगो नाइट राइडर्स की ओर से Nicholas Pooran ने खेली तूफानी पारी

CPL 2024 में वेस्टइंडीज के विस्फोटक बल्लेबाज निकोलस पूरन (Nicholas Pooran) त्रिनबैगो नाइट राइडर्स की टीम के लिए खेल रहे हैं। इस समय उनका बल्ला भी खूब आग उगल रहा है। उन्होंने सेंट किट्स के खिलाफ इस मुकाबले में खेलते हुए 43 गेंदों पर 216 रनों की स्ट्राइक रेट से 93 रनों की पारी खेली। इस पारी में उन्होंने 6 चौके और 7 छक्के भी लगाए।
7 विकेट से जीती त्रिनबैगो नाइट राइडर्स की टीम

इस मुकाबले में निकोलस पूरन (Nicholas Pooran) की तूफानी पारी के अलावा भी टीम के सलामी बल्लेबाज जेसन रॉय ने केवल 34 गेंद पर 64 रनों की पारी खेली। उनका भी इस जीत में अहम योगदान रहा है। तभी तो इस 194 रनों के लक्ष्य को नाइट राइडर टीम ने 18.3 ओवर्स में सिर्फ 3 विकेट के नुकसान पर ही हासिल कर लिया।
अंक तालिका में टॉप-4 में मौजूद है नाइट राइडर्स

इस समय अगर कैरेबियन प्रीमियर लीग 2024 (CPL 2024) के प्वाइंट्स टेबल की बात करें तो सैंट लूसिया किंग्स 12 अंकों के साथ पहले पायदान पर मौजूद है। जबकि गुयाना अमेजन वॉरियर्स दूसरे, बारबाडोज रॉयल्स तीसरे और त्रिनबैगो नाइट राइडर्स चौथे स्थान पर मौजूद है। तभी तो इन चारों ही टीमों ने टॉप-4 के लिए क्वालीफाई कर लिया है।
ये भी पढ़ें: कौन हैं लेडी खली कविता देवी, जिन्होंने सलवार सूट पहनकर रिंग में मचाई थी तबाही