INDA vs AUSA: इंडिया ए के लिए ऑस्ट्रेलिया दौरे की शुरुआत काफी खराब रही है। ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ पहले अनऑफिशियल टेस्ट मैच की पहली पारी में इंडिया ए की टीम सिर्फ 107 रनों पर आउट हो गई। ऑस्ट्रेलिया ने रुतुराज गायकवाड़ की कप्तानी वाली इंडिया ए के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बॉलिंग करने का फैसला किया और दूसरे सेशन में भारत की पारी सिमट गई।
INDA vs AUSA: इंडिया की बल्लेबाजी रही फ्लॉप
इंडिया ए की बल्लेबाजी पूरी तरह फेल रही। टीम के सिर्फ 3 ही बल्लेबाज दहाई के आंकड़े तक पहुंच पाए। देवदत्त पडिक्कल ने 36 रनों की सबसे बड़ी पारी खेली तो वहीं 9वें नंबर पर उतरे नवदीप सैनी ने 23 रनों का योगदान दिया। इसके अलावा साई सुदर्शन के बल्ले से 21 रन निकले। उनके अलावा कोई भी अन्य बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी पार नहीं कर सके। बात दें कि, 86 के स्कोर पर ही इंडिया ए के 9 विकेट गिर गए थे। यहां से नवदीप सैनी ने जैसे-तैसे टीम को 100 रनों के पार पहुंचा दिया।
INDA vs AUSA: अच्छी शुरुआत के बाद लड़खड़ाई इंडिया टीम

बता दें कि, मैच में इंडिया ए का स्कोर एक समय 3 विकेट पर 71 रन था। इसके बाद पतझड़ की तरह विकेट गिरे। 86 रन तक पहुंचने में 9 बल्लेबाज वापस पवेलियन लौट गए। बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम में शामिल किए गए ऑलराउंडर नितिश रेड्डी का खाता तक नहीं खुला। इससे पहले कप्तान रुतुराज गायकवाड़ अपनी पहली ही गेंद पर आउट हो गए। टेस्ट सीरीज के लिए बैकअप ओपनर अभिमन्यु ईश्वरन ने 7 रन बनाए तो ईशान किशन ने 4 रनों की पारी खेली।
INDA vs AUSA: ऑस्ट्रेलिया ए के लिए तेज गेंदबाज ब्रेंडन डोगेट ने झटके 6 विकेट

ऑस्ट्रेलिया ए के लिए तेज गेंदबाज ब्रेंडन डोगेट ने 6 विकेट लिए। उन्होंने 11 ओवर के स्पेल में 15 रन दिए और 6 विकेट लिए। 30 साल के डोगेट के पास इंटरनेशनल क्रिकेट का कोई अनुभव है। यह उनके करियर का भी बेस्ट स्पेल है। इससे पहले डोगेट ने कभी भी अपने फर्स्ट क्लास करियर की पारी में 6 विकेट नहीं लिए थे। उनके अलावा जॉर्डन बकिंघम ने भी दो बल्लेबाजों को आउट किया।
Latest Cricket News in Hindi, Latest Football News in Hindi, Latest Tennis News in Hindi और सभी Latest Sports News in Hindi के लिए हमारी वेबसाइट Sports Digest Hindi पर विजिट करें। इसके अलावा, खेल से सम्बंधित सभी ताजा खबरों पाने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।