भारत और न्यूजीलैंड के बीच (IND vs NZ) मुम्बई में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच में भारतीय स्पिन बॉलिंग ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने 5 विकेट चटकाए। इसी के साथ उन्होंने एक खास क्लब में एंट्री मारते हुए पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज स्पिनर अब्दुल कादिर की बराबरी कर ली है।
मुम्बई के वानखेड़े स्टेडियम में भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले जा रहे आखिरी टेस्ट मैच में जडेजा ने शानदार गेंदबाजी का प्रदर्शन किया और सबसे पहले सेट बैट्समैन विल यंग (71) को चलता किया। इसके बाद, उन्होंने उसी ओवर में विकेटकीपर बल्लेबाज टॉम ब्लंडेल (0) को भी पवेलियन की राह दिखाई।
अनुभवी स्पिनर ने उसके बाद ग्लेन फिलिप्स, ईश सोढ़ी और मैट हेनरी को भी आउट किया और अपने टेस्ट करियर में घरेलू सरजमीं पर अपना 12वां 5-विकेट हॉल पूरा किया। उनकी और वाशिंगटन सुंदर (4 विकेट) की शानदार गेंदबाजी की बदौलत भारतीय टीम न्यूजीलैंड को पहली पारी में 235 के स्कोर पर समेट सकी।
घरेलू टेस्ट मैचों में सबसे ज्यादा बार पांच विकेट लेने वाले स्पिनर बने Ravindra Jadeja

वानखेड़े स्टेडियम में न्यूजीलैंड के खिलाफ पहली पारी में 5 विकेट चटकाने के बाद रविंद्र जडेजा घरेलू टेस्ट मैचों में सबसे ज़्यादा बार पांच विकेट लेने वाले स्पिनरों की सूची में पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज अब्दुल कादिर की बराबरी कर ली है। जडेजा अब कादिर के साथ संयुक्त आठवें स्थान पर आ गए हैं, जिन्होंने 1977 से 1990 तक पाकिस्तान के किए खेलते हुए 40 टेस्ट मैचों में 168 विकेट लिए थे।
बता दें कि, कादिर और जडेजा दोनों ने घरेलू टेस्ट मैचों में 12 बार पांच विकेट लिए हैं। श्रीलंका के मुथैया मुरलीधरन 73 टेस्ट मैचों में 493 विकेट और घरेलू टेस्ट मैचों में 45 बार पांच विकेट लेकर इस सूची में पहले स्थान पर हैं। उनके अलावा, रवि अश्विन, रंगना हेराथ, अनिल कुंबले, हरभजन सिंह, शेन वॉर्न और शाकिब अल हसन जैसे बेहतरीन गेंदबाज भी इस सूची में शामिल हैं।

घरेलू सरजमीं पर टेस्ट मैचों में सबसे ज्यादा बार पांच विकेट लेने वाले स्पिनर
मुथैया मुरलीधरन (श्रीलंका) – 45
रविचंद्रन अश्विन (भारत) – 29
रंगना हेराथ (श्रीलंका) – 26
अनिल कुंबले (भारत) – 25
हरभजन सिंह (भारत) – 18
शेन वॉर्न (ऑस्ट्रेलिया) – 15
शाकिब अल हसन (बांग्लादेश)- 14
अब्दुल कादिर (पाकिस्तान) – 12
रविंद्र जडेजा (भारत)- 12
Latest Cricket News in Hindi, Latest Football News in Hindi, Latest Tennis News in Hindi और सभी Latest Sports News in Hindi के लिए हमारी वेबसाइट Sports Digest Hindi पर विजिट करें। इसके अलावा, खेल से सम्बंधित सभी ताजा खबरों पाने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।