IPL 2025: आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन से पहले एक बड़ी खबर सामने आई है। एक स्टार ऑलराउंडर खिलाड़ी को आगामी सीजन से बाहर का रास्ता देखना पड़ सकता है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, ये खिलाड़ी मेगा ऑक्शन में भी अपना नाम नहीं देगा। दरअसल, ये खिलाड़ी टेस्ट क्रिकेट पर ध्यान देना चाहता है।
आईपीएल 2025 (IPL 2025) से पहले मेगा ऑक्शन का आयोजन किया जाएगा। हाल ही में, रिटेंशन लिस्ट का ऐलान किया गया था, जहां 10 टीमों ने मिलकर कुल 47 खिलाड़ियों को रिटेन किया था। अब बाकी सभी खिलाड़ी ऑक्शन में नजर आएंगे, जिसमें कई स्टार खिलाड़ियों के नाम भी शामिल हैं। इसी बीच एक बड़ी खबर सामने आई है कि, इंग्लैंड के धाकड़ ऑलराउंडर खिलाड़ी आईपीएल 2025 से बाहर हो सकता है। माना जा रहा है कि बीसीसीआई के नए नियम के चलते ये खिलाड़ी ऑक्शन में भी अपना नाम नहीं देगा।
IPL 2025 में नहीं खेलेगा ये कप्तान

बता दें कि, आईपीएल मेगा ऑक्शन के लिए रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख रविवार यानी 3 नवंबर है। इसी बीच खबर सामने आई है कि इंग्लैंड टेस्ट टीम के कप्तान बेन स्टोक्स ऑक्शन में अपना नाम नहीं देंगे। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बेन स्टोक्स टेस्ट क्रिकेट पर ध्यान देने के चलते ये फैसला लेने जा रहे हैं।
बता दें, बेन स्टोक्स पिछले सीजन का भी हिस्सा नहीं बने थे। वह आखिरी बार आईपीएल 2023 में खेलते हुए नजर आए थे, तब वह चेन्नई सुपर किंग्स का हिस्सा थे। चेन्नई सुपर किंग्स ने उन्हें 16.25 करोड़ रुपए में खरीदा था, लेकिन वह चोट के चलते कुछ ही मैच खेल पाए थे।
IPL 2025: इंग्लैंड के लिए व्हाइट-बॉल क्रिकेट में वापसी करना चाहते हैं बेन स्टोक्स
रिपोर्ट्स के मुताबिक, बेन स्टोक्स इंग्लैंड के लिए व्हाइट-बॉल क्रिकेट में वापसी करना चाहते हैं। वह इंग्लैंड के लिए आखिरी टी20 मैच 2022 टी20 वर्ल्ड कप में खेले थे। वहीं वनडे इंटरनेशनल के रिटायरमेंट से यू-टर्न लेकर उन्होंने 2023 ODI वर्ल्ड कप में वापसी की थी। लेकिन अब खबरें हैं कि, ब्रैंडन मैकुलम की कोचिंग में वह एक बार फिर वनडे और टी20 टीम में वापसी कर सकते हैं। बता दें कि, अगले साल की शुरुआत में चैंपियंस ट्रॉफी भी खेली जानी है। ऐसे में बेन स्टोक्स अपने करियर को लेकर बड़ा फैसला ले सकते हैं।
IPL 2025: BCCI के इस नियम ने बढ़ाई टेंशन

स्टोक्स के ऑक्शन से हटने की एक वजह बीसीसीआई का नया नियम भी माना जा रहा है। दरअसल, आईपीएल गवर्निंग काउंसिल के नए नियम के मुताबिक, ऑक्शन में बिकने के बाद अगर कोई विदेशी खिलाड़ी बिना किसी वैलिड कारण के अपना नाम वापस लेता है तो उस पर दो साल का बैन लगाया जा सकता है। कई बार ऐसा देखने को मिला है कि विदेशी खिलाड़ी सीजन की शुरुआत में अपनी फ्रेंचाइजी को छोड़ देते हैं, ऐसे में बीसीसीआई ने ये नियम बनाया है।
Latest Cricket News in Hindi, Latest Football News in Hindi, Latest Tennis News in Hindi और सभी Latest Sports News in Hindi के लिए हमारी वेबसाइट Sports Digest Hindi पर विजिट करें। इसके अलावा, खेल से सम्बंधित सभी ताजा खबरों पाने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।