भारत के निशानेबाज एक के बाद एक साल 2024 पेरिस ओलंपिक के लिए क्वालीफाई कर रहे हैं। अब भारत की महिला निशानेबाज रिदम सांगवान ने पेरिस ओलंपिक के लिए कोटा हासिल कर लिया है। सांगवान पेरिस ओलंपिक के लिए भारत से कोटा हासिल करने वाली 16वीं निशानेबाज बन गई हैं। उन्होंने एशियाई क्वॉलीफायर में 25 मीटर पिस्टल में कांस्य पदक जीता। इसके साथ ही जुलाई या फिर अगस्त में होने वाले पेरिस ओलंपिक के लिए भारत ने निशानेबाजी में सबसे ज्यादा कोटा हासिल कर लिए हैं। इससे पहले तोक्यो ओलंपिक में 2020 में भारत के कुल 15 निशानेबाजों ने हिस्सा लिया था।
भारत की महीला निशानेबाज रिदम सांगवान ने अहम मुकाबले फाइनल में 28 अंक प्राप्त किए और तीसरे स्थान पर आई। हांलाकि रिदम ने तीसरा स्थान प्राप्त किया था लेकिन उन्हें ये पेरिस ओलंपिक का टिकट दिलवाने के लिए काफी था। इस मुकाबले में चीन की यांग जिन को 41 अंक मिले और वो स्वर्ण पदक के साथ प्रथम स्था पर रही। जबकि कोरिया की किम येजी को कुल 32 अंक मिले और वो दूसरे स्थान पर रही। अगर बात करें रिदम की पहले ही बता चुके हैं कि वो तीसरे स्थान पर रही। एशियाई खेलों के लिहाज से क्वालीफायर राउंड में रिदम का यह दूसरा कांस्य पदक है।
ये भी पढ़ें: वरुण तोमर ने 10 मीटर पिस्टल में जीता गोल्ड
स्पोर्ट्स से जुड़ी अन्य खबरें जैसे, cricket news और football news के लिए हमारी वेबसाइट hindi.sportsdigest.in पर log on करें। इसके अलावा हमें Facebook, Twitter पर फॉलो व YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें।