वीमेंस प्रीमियर लीग 2025 (WPL 2025) का चौथा मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स (DCW) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCBW) के बीच वड़ोदरा के कोटांबी स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया और उनका यह फैसला एकदम सही साबित हुआ। इस मुकाबले में उन्होंने दिल्ली कैपिटल्स को 8 विकेट से करारी शिकस्त दी।
दिल्ली कैपिटल्स के द्वारा दिए गए 142 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी आरसीबी की टीम की तरफ से सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना और डैनी व्याट-हॉज ने ताबड़तोड़ अंदाज में पारी की शुरुआत की और टीम को जीत की दहलीज पार करा दी। इस मुकाबले में स्मृति ने 47 गेंदों में 81 रन रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली।
स्मृति मंधाना इस समय कमाल की फॉर्म से गुजर रही हैं, चाहे वीमेंस प्रीमियर लीग हो या फिर इंटरनेशनल क्रिकेट! उन्होंने हर जगह टी20 क्रिकेट में बल्ले से खूब रन बनाए हैं। उन्होंने 2024 से लेकर अब तक टी20 क्रिकेट में 1000 से ज्यादा रन बना लिए हैं, जबकि अन्य कोई भारतीय बल्लेबाज यह उपलब्धि नहीं हासिल कर सका है।
2024 से अब तक वीमेंस टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली भारतीय खिलाड़ी बनी स्मृति मंधाना

मंधाना 2024 से अब तक वीमेंस टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली भारतीय खिलाड़ी बन चुकी हैं। दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ WPL 2025 के चौथे मुकाबले में 81 रनों की पारी खेलने तक उन्होंने इस अवधि के बीच 1357 रन बना लिए हैं। इस मामले में जेमिमाह रॉड्रिग्स 979 रनों के साथ दूसरे स्थान पर हैं।
2024 से अब तक वीमेंस टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय
- स्मृति मंधाना – 1357
- जेमिमाह रॉड्रिग्स – 979
- ऋचा घोष – 974
- शेफाली वर्मा – 907
- दीप्ति शर्मा – 855
Latest Cricket News in Hindi, Latest Football News in Hindi, Latest Tennis News in Hindi और सभी Latest Sports News in Hindi के लिए हमारी वेबसाइट Sports Digest Hindi पर विजिट करें। इसके अलावा खेल से सम्बंधित सभी ताजा खबरें पाने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।