IPL 2024: आज आईपीएल में पंजाब किंग्स (PBKS) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के बीच इस सीजन का 23वां मैच खेला जाएगा। इसलिए शिखर धवन की अगुवाई वाली पंजाब किंग्स और पैट कमिंट की कप्तानी वाली टीम सनराइजर्स हैदराबाद की निगाहें आज सिर्फ जीत पर होंगी। आईपीएल 2024 में इन दोनों टीमों की पहली बार भिड़ंत होगी। अब तक इन दोनों टीमों का प्रदर्शन मिलाजुला रहा है। ये ही कारण है कि दोनों टीमें प्वाइंट्स टेबल पर बीच में नहीं हुई हैं। लेकिन आज का मैच काफी अहम होने वाला है। ये मैच पंजाब के घरेलू मैदान मोहाली क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। इसी कड़ी में आइए अब जानते हैं कि आखिर आज के मैच में दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन क्या हो सकती है।
मयंक की हो सकती है वापसी
सनराइजर्स हैदराबाद के लिए मयंक अग्रवाल एक अहम बल्लेबाज हैं। लेकिन वो अपना पिछला मैच नहीं खेल पाए थे। लेकिन अब उन्होंने मैदान में उतरकर प्रैक्टिस शुरु कर दी है। ऐसे में माना जा रहा है कि इस मैच मयंक अग्रवाल उनकी टीम पंजाब किंग्स के लिए मैच खेलते हुए दिखाई दे सकते हैं। इसके बाद जो सबसे बड़ा सवाल ये है कि यदि मयंक वापसी करते हैं तो वो किस नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए आएंगे। पिछले मैच में एक बार फिर से युवा बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने ताबड़तोड़ पारी खेली थी। इसके बाद उनको कप्तान पैट कमिंस एक सलामी बल्लेबाज के रूप में उतारना चाहेंगे।
लियाम लिविंगस्टेन पर सस्पेंस बरकरार
इसके अलावा पंजाब के अहम हरफनमौला खिलाड़ी लियाम लिविंगस्टेन पर भी सस्पेंस बरकरार है। क्या वो आज का मैच खेलेंगे या फिर नहीं, इसके लेकर अभी तस्वीर साफ नहीं हुई है। टीम की तरफ से अभी तक सिर्फ इतना बताया गया है कि मैच से ठीक पहले लियाम के बारे में निर्णय लिया जाएगा। ऐसे में यदि उनकी वापसी होती है तो फिर सिकंदर रजा को प्लेइंग इलेवन से बाहर बैठना पड़ सकता है।
SRH की संभावित प्लेइंग इलेवन
ट्रैविस हेड, अभिषेक शर्मा, एडन मार्करम, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), अब्दुल समद, मंयक अग्रवाल/नीतीश रेड्डी, शाहबाज अहमद, पैट कमिंस (कप्तान), भुवनेश्वर कुमार, टी नटराजन, मयंक मारकंडे।
PBKS की संभावित प्लेइंग इलेवन
शिखर धवन (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो, प्रभसिमरन सिंह, सैम करन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), शशांक सिंह, लियाम लिविंग्स्टोन/सिकंदर रजा, आशुतोष शर्मा, हरप्रीत बराड़, हर्षल पटेल, कैगिसो रबाडा।
ये भी पढ़ें: क्या अगले मैच में खेल पायेंगे मयंक यादव या नहीं , आई बड़ी अपडेट
स्पोर्ट्स से जुड़ी अन्य खबरें जैसे, cricket news और football news के लिए हमारी वेबसाइट hindi.sportsdigest.in पर log on करें। इसके अलावा हमें Facebook, Twitter पर फॉलो व YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें।