इंडियन प्रीमियर लीग 2024 में रोमांचक मुक़ाबलों का दौर जारी है। एक तरफ़ राजस्थान रॉयल्स की टीम लगातार चारों मैच जीतकर पॉइंट टेबल पर टॉप पर क़ाबिज़ है, तो वहीं दूसरी तरफ़ गेंदबाज़ और बल्लेबाजों के बीच भी पहले पायदान पर बने रहने के लिए मैदान में ज़बरदस्त टक्कर देखने को मिल रही है। पंजाब किंग्स वर्सेज़ सनराइजर्स हैदराबाद के बीच हुए मुक़ाबले के बाद पर्पल कैप की रेस में गेंदबाज़ अर्शदीप सिंह का भी नाम शामिल हो गया है। पंजाब किंग्स के तेज़ गेंदबाज़ अर्शदीप सिंह सनराइजर्स हैदराबाद के 4 बल्लेबाज़ों को पवेलियन लौटा कर गेंदबाज़ों की सूची में टॉप-5 में अपनी जगह बनाने में कामयाब रहा।
आईपीएल 2024 में पर्पल कैप की रेस में कौन हैं आगे ?
पर्पल कैप की रेस में चेन्नई सुपर किंग्स के तेज़ गेंदबाज़ मुस्तफ़िजुर रहमान एक बार फिर आगे निकल गये हैं। अब तक खेले गये मुक़ाबलों को देखा जाये तो बायें हाथ का ये तेज़ गेंदबाज़ 4 मैचों में 9 विकेट चटका कर पर्पल कैप की लिस्ट में टॉप पर है। उनकी इकॉनमी 8 और औसत 14.22 का है। दूसरे नंबर पर हैं राजस्थान रॉयल्स के स्पिनर युजवेंद्र चहल, जो अब तक खेले गये 4 मैचों में 8 विकेट झटक चुके हैं। उनका औसत 11.12 का है।
तीसरे नंबर पर हैं पंजाब किंग्स के अर्शदीप सिंह जिन्होंने अब तक 5 मैचों में 8 विकेट चटकाए हैं। दिलचस्प बात ये है की तेज़ गेंदबाज़ अर्शदीप सिंह ने सनराइजर्स हैदराबाद के ख़िलाफ़ खेले गये अपने 5वें मैच में 4 ओवर के कोटे में 4 विकेट झटक कर पर्पल कैप के लिये अपनी दावेदारी मज़बूत की है। उनके और चहल दोनों के बराबर विकेट है, मगर अर्शदीप का 20 का औसत है और चहल का औसत उनसे बेहतर है।
पर्पल कैप की रेस में दिल्ली कैपिटल्स के तेज़ गेंदबाज़ ख़लील अहमद का नाम भी शामिल हैं जिनके खाते में अब तक 7 विकेट हैं । ख़लील अहमद के नाम 5 मैचों में 8.50 की इकॉनमी से 7 विकेट है। उनका औसत 24.28 का है। तो वहीं पंजाब किंग्स के भी कगिसो रबाडा टॉप 5 में एंट्री हो गई है। उन्होंने हैदराबाद के खिलाफ एक विकेट लिया था और इसी के साथ उनके 5 मैचों में कुल 8.65 की इकॉनमी से 7 विकेट हो गए हैं। रबाडा का औसत 24.28 का है।
आपको बता दें कि आईपीएल के पूरे सीज़न में जो भी गेंदबाज़ सबसे ज़्यादा विकेट लेता है उसे पर्पल कैप दी जाती है। टूर्नामेंट के इस बेहतरीन गेंदबाज़ को 15 लाख रुपये और ट्रॉफ़ी दी जाती है। आईपीएल 2023 में गुजरात टाइटन्स के मोहम्मद शमी ने टूर्नामेंट में सबसे अधिक 28 विकेट लेकर पर्पल कैप हासिल किया था।
ये भी पढ़ें: इन दो मैचों में होगी हार्दिक पांड्या और मुंबई इंडियंस की असली परीक्षा
1 Comment
Pingback: These are the 16 purple cap winning bowlers in IPL history