पंजाब किंग्स (PBKS) ने आज के मैच में ऐतिहासिक जीत दर्ज की है। इस टीम ने टी-20 का सबसे बड़ा रन चेज सफलतापूर्वक पूरा किया। ये ही कारण है कि आज का दिन यानी 26 अप्रैल 2024 ने इतिहास में अपना नाम दर्ज कर लिया है। पंजाब किंग्स (PBKS) ने कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के द्वारा दिए गए 262 रनों के लक्ष्य को हासिल किया। इस टीम के तीन बल्लेबाज जिसमें जॉनी बेयरस्टो का तूफानी शतक व शशांक सिंह और प्रभसिमरन सिंह के अर्धशतकों की बदौलत पंजाब ने आठ विकेट से कोलकाता को मात दे दी। जॉनी बेयरस्टो ने 48 गेंदों का सामना करते हुए 108 रन बनाए। इसके बाद शशांक ने 28 बॉल पर 68 रन बनाए। इससे पहले प्रभसिमरन ने 20 गेंदों का सामना करते हुए 54 रन बनाए। कोलकाता की तरफ से एक विकेट सुनिल नरेन ने लिया।
रिकॉर्ड्स से भरा रहा मैच
कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम पंजाब किंग्स के मैच में पंजाब की टीम ने रिकॉर्ड्स की झड़ी लगा दी। ये ही कारण था कि ये मैच टी-20 क्रिकेट के इतिहास में मील का पथ्थर साबित हुआ। सबसे पहला रिकॉर्ड ये था कि पहली बार किसी टीम ने टी-20 क्रिकेट में 262 रन का लक्ष्य हासिल किया। इसके बाद एक टी-20 मैच में सबसे ज्यादा 42 छक्के लगने का रिकॉर्ड भी बना। इसके अलावा एक पारी में सबसे ज्यादा 24 छक्के भी इसी मैच में लगे।
Record books kholke vekh lo! 📖#SaddaPunjab #PunjabKings #JazbaHaiPunjabi #TATAIPL2024 #KKRvPBKS pic.twitter.com/vZIqr1IM9m
— Punjab Kings (@PunjabKingsIPL) April 26, 2024
बेयरस्टो ने रखी जीत की नींव
आज के मैच में पंजाब किंग्स की जीत के हीरो जॉनी बेयरस्टो रहे। उन्होंने इस मैच अपने आईपीएल इतिहास का तीसरा शतक लगाया। हांलाकि इससे पहले बेयरस्टो खराब फॉर्म से गुजर रहे थे। लेकिन इस मैच में उन्होंने शानदार वापसी की। जॉनी ने पहले प्रभसिमरन के साथ 93 रन जोड़े, दूसरे विकेट के लिए राइली रूसो के साथ 85 रन और तीसरे विकेट के लिए शशांक के साथ 84 रन जोड़े।
This is what we pay our internet bills for! 🥹❤️pic.twitter.com/eMd4zvVYO4
— Punjab Kings (@PunjabKingsIPL) April 26, 2024
ये भी पढ़ें: BCCI का बड़ा फैसला, अब घरेलू क्रिकेटर्स भी होंगे मालामाल
1 Comment
Pingback: Batsman who scored the fastest century in IPL