IPL 2024 Orange Cap: अब तक आईपीएल 2024 का आधा सीजन हो चुका है। ऐसे में अब इसका चरण तेजी से आगे बढ़ रहा है। आने वाले दो चार दिनों में आईपीएल के लिए प्लेऑफ करने वाली टीमों की तस्वीर साफ हो जाएगी। इसके अलावा ओरेंज कैप के लिए भी बल्लेबाजों में जंग देखने को मिल रही है। कुल मिलाकर ओरेंज कैप की रेस अब काफी दिलचस्प होने वाली है। भारतीय क्रिकेट के लिहाज से अच्छी बात ये है कि इसकी रेस में अभी तक सभी देशी खिलाड़ी ही मौजूद हैं।
विराट कोहली नंबर वन पर
मौजूदा वक्त में रन मशीन विराट कोहली आईपीएल 2024 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। विराट ने इस सीजन में 10 मैच खेले हैं। इस दौरान वो 500 रन का आंकड़ा पार कर चुके हैं। बता दें विराट अकेले ऐसे बल्लेबाज हैं, जिन्होंने इस साल 500 का आंकड़ा छुआ है। अब तक वो एक शतक और चार अर्धशतक लगा चुके हैं। विराट के बाद चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ हैं। गायकवाड़ ने 9 मैचों में कुल 447 रन बनाए हैं।
2 Comments
Pingback: After 4 consecutive defeats, Mumbai tasted victory, Hyderabad collapsed in front of Surya's century.
Pingback: Hybrid Pitch: The country's first hybrid pitch is ready in Himachal's Dharamshala ground, let us know what are its benefits.