IPL 2025: आईपीएल 2025 सीजन के बचे हुए मैचों के लिए नए शेड्यूल का ऐलान कर दिया गया है। इसके चलते हुए आगामी 17 मई से एक बार फिर से आईपीएल के इस मौजूदा सीजन का आगाज हो जाएगा। इसके अलावा आईपीएल 2025 संस्करण का फाइनल मैच 3 जून को खेला जाएगा। अभी हाल ही में हुए भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव को लेकर इसको एक सप्ताह के लिए स्थगित कर दिया गया था। वहीं पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच रद्द हुआ मैच एक बार फिर से खेला जाएगा। तभी तो अब 17 मैच खेले जाएंगे। इसके अलावा प्लेऑफ मैचों के स्थलों की घोषणा बाद में की जाएगी।
बीसीसीआई ने की घोषणा :-
BCCI ने इस बात की घोषणा करते हुए कहा है कि आईपीएल 2025 सीजन के बचे हुए मैचों को अब केवल 6 स्थानों पर ही कराया जाएगा। भारत सरकार और सुरक्षा एजेंसियों और सभी प्रमुख हितधारकों के साथ व्यापक विचार-विमर्श के बाद भारतीय बोर्ड ने शेष सत्र के साथ आगे बढ़ने का फैसला किया है।
🚨 IPL 2025 UPDATED SCHEDULE. 🚨 pic.twitter.com/57pxNUwqu0
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) May 12, 2025
इस बार हुए संशोधित कार्यक्रम में 2 डबल-हेडर शामिल किए गए हैं जो दोनों रविवार को ही खेले जाएंगे। इसके अलावा इस सीजन का पहला क्वालीफायर 29 मई, एलिमिनेटर 30 मई को, जबकि क्वालीफायर 1 जून और फाइनल 3 जून को खेला जाएगा।
IPL के इस सीजन में अभी तक क्या है स्थिति :-
आईपीएल 2025 सीजन में अभी तक कुल 58 मैच खेले जा चुके हैं, जबकि इसके 17 मुकाबले अभी खेले जाने शेष हैं। इनमें खेलते हुए गुजरात टाइटंस की टीम ने कुल 8 मैच जीते हैं और वह इस समय 16 अंकों के साथ पहले पायदान पर मौजूद है।

जबकि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम भी 8 जीत के साथ इस समय अंक तालिका में दूसरे स्थान पर मौजूद है। इसके अलावा अंक तालिका में पंजाब किंग्स तीसरे और मुंबई इंडियंस चौथे स्थान पर मौजूद है। इसके अलावा सनराइजर्स हैदराबाद, राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम इस समय प्लेऑफ की दौड़ से पूरी तरह बाहर हो चुकी हैं।
किस वजह से स्थगित हुआ था IPL :-
अभी हाल ही में हुए भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव के चलते आईपीएल को एक हफ्ते के लिए स्थगित कर दिया गया था। इस संस्करण में PBKS और DC के बीच खेला जाने वाला मैच पाकिस्तान द्वारा किए गए ड्रोन हमले के बाद रद्द कर दिया गया था।

तब इसके रद्द होने के बाद सभी विदेशी खिलाड़ी अपने देश लौट गए थे। उस समय दोनों देशों के बीच चल रहे तनाव को लेकर ज्यादातर टीमों ने खिलाड़ियों की चिंता और भावना को सामने रखते हुए टूर्नामेंट रोकने का अनुरोध किया था। वहीं उस समय ब्रॉडकास्टर, स्पॉन्सर और फैंस की राय भी इसमें शामिल थी।
स्पोर्ट्स से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi के साथ जुड़े रहें और हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।