IPL 2025, LSG Vs RCB: आईपीएल 2025 में आज 27 मई को 70 वां मैच लखनऊ सुपर जायंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेला जाने वाला है। इस समय आरसीबी की टीम अंक तालिका में तीसरे पायदान पर मौजूद है और यह अपना आखिरी मैच जीतकर शीर्ष-2 स्थानों में अपनी जगह कप पक्का करना चाहती है। जबकि लखनऊ की टीम पहले ही टूर्नामेंट से बाहर हो गई है। वहीं आज इन दोनों टीमों के बीच यह मैच लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। तभी तो आज के इस मैच में लखनऊ की टीम अपनी घरेलु परिस्थिति का फायदा उठाने की पूरी कोशिश करेगी। आइए मैच से पहले इन दोनों टीमों का एक दूसरे के खिलाफ कैसा रहा है प्रदर्शन वो भी जान लेते हैं।
दोनों के बीच लगभग बराबरी का रहा है मुकाबला :-
आईपीएल के इतिहास में अभी तक इन दोनों टीमों के बीच कुल 5 मैच खेले गए हैं। इन मैचों में खेलते हुए आरसीबी की टीम को 3 में जीत मिली है, जबकि लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम को 2 मैच में जीत मिली है।

आईपीएल 2025 के सीजन में इन दोनों के बीच यह पहला ही मैच खेला जाएगा। वहीं पिछले आईपीएल सीजन 2024 में भी ये दोनों टीमें सिर्फ 1 मैच में भिड़ी थी। तब उस मैच को लखनऊ की टीम ने 28 रनों से अपने नाम कर लिया था। जबकि आईपीएल 2023 के सीजन में इन दोनों टीमों ने एक-एक मैच जीता था।
इकाना स्टेडियम में दोनों टीमों का प्रदर्शन :-
लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम में अभी तक लखनऊ सुपर जाइंट्स की टीम ने कुल 20 मैच खेले हैं। इन मैचों में खेलते हुए उनको 9 में जीत मिली है जबकि 10 में उनको हार का सामना करना पड़ा है।

जबकि एक मैच का यहां पर कोई भी नतीजा नहीं निकल पाया है। इस मैदान पर LSG का सर्वश्रेष्ठ स्कोर 205 रन रहा है। वहीं दूसरी तरफ आरसीबी की टीम ने अभी तक केवल 2 ही मैच खेले हैं। इनमें से उनको 1 में जीत और 1 में हार मिली है।
LSG Vs RCB की संभावित-11 इस प्रकार है :-
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु : फिल सॉल्ट, विराट कोहली, रजत पाटीदार (कप्तान), मयंक अग्रवाल, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), टिम डेविड/लुंगी एनगिडी, क्रुणाल पांड्या, रोमारियो शेफर्ड, भुवनेश्वर कुमार, जोश हेजलवुड, यश दयाल। सुयश शर्मा इम्पैक्ट प्लेयर हो सकते हैं।
लखनऊ सुपर जाएंट्स : ऋषभ पंत (विकेटकीपर/कप्तान), एडेन मार्करम, मिचेल मार्श, निकोलस पूरन, आयुष बदोनी, अब्दुल समद, शाहबाज अहमद, आवेश खान, आकाश दीप, रवि बिश्नोई, विल ओरुर्के। दिग्वेश राठी इम्पैक्ट प्लेयर हो सकते हैं।
स्पोर्ट्स से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi के साथ जुड़े रहें और हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।