Thailand Open 2025: भारतीय मुक्केबाज दीपक और नमन तंवर ने थाईलैंड ओपन मुक्केबाजी चैंपियनशिप में शानदार प्रदर्शन करते हुए अपने-अपने वर्ग में स्वर्ण पदक जीत लिए हैं। इस मुक्केबाजी चैंपियनशिप में खेलते हुए दीपक ने 75 किलोवर्ग में उजबेकिस्तान के अब्दुरखिमोव जावोखिर को 5-0 से हरा दिया है, जबकि नमन ने चीन के हान शुझेन को 90 किलो फाइनल में 4-1 से हराया है।
दीपक और नमन तंवर ने जीते स्वर्ण पदक :-

थाईलैंड ओपन मुक्केबाजी चैंपियनशिप में खेलते हुए भारतीय मुक्केबाज दीपक और नमन तंवर ने काफी शानदार प्रदर्शन करते हुए अपने-अपने वर्ग में स्वर्ण पदक जीत लिए हैं। इस टूर्नामेंट में खेलते हुए भारत के मुक्केबाज दीपक ने 75 किलोवर्ग में उजबेकिस्तान के अब्दुरखिमोव जावोखिर को 5-0 से हराकर स्वर्ण पदक जीता है।

जबकि एक अन्य भारतीय मुक्केबाज नमन तंवर ने भी 90 किलो फाइनल मैच में चीन के हान शुझेन को 4-1 से हराकर स्वर्ण पदक पर अपना कब्जा किया है। इसके चलते हुए भारतीय मुक्केबाजों ने थाईलैंड ओपन मुक्केबाजी चैंपियनशिप में काफी शानदार प्रदर्शन करते हुए कुल आठ पदक जीत लिए हैं।
भारत की किरण को मिला रजत पदक :-
इसके अलावा महिलाओं के 80 प्लस किलो वर्ग में भारत की महिला मुक्केबाज किरण को कजाखस्तान की येलडाना टालिपोवा ने 3-2 से हरा दिया। इसके चलते हुए इस बार उनको केवल रजत पदक से ही संतोष करना पड़ा है। उनके अलावा इस टूर्नामेंट में भारत की तमन्ना (51 किलो), प्रिया (57 किलो), संजू (60 किलो), सनेह (70 किलो) और एल राल्टे (80 किलो) को कांस्य पदक मिला है।

इस बार भारत ने इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट थाईलैंड ओपन मुक्केबाजी चैंपियनशिप में अपना 19 सदस्यीय दल भेजा था। इसके अलावा भारतीय मुक्केबाज अब इस महीने के आखिर में कजाखस्तान में विश्व मुक्केबाजी कप के दूसरे चरण में भाग लेने वाले हैं। इसके बाद फिर इस टूर्नामेंट का फाइनल्स इसी साल के अंत में दिल्ली में होने वाला है।
स्पोर्ट्स से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi के साथ जुड़े रहें और हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।