खेल जगत में खिलाड़ियों के प्रदर्शन और करियर के आलावा उनके पर्सनल जीवन और उनके गर्लफ्रेंड के बारे में जानने के लिए फैंस बहुत ही ज्यादा उत्सुक रहते हैं। इस लिस्ट में महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर से लेकर पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग तक कई खिलाड़ी शामिल हैं। सबसे खास बात ये है कि इस लिस्ट में एक ऐसा खिलाड़ी भी शामिल है जो विश्व विजेता कप्तान भी रह चुका है, उस खिलाड़ी ने महज 21 साल की उम्र में ही शादी कर ली। एक लोकप्रिय कहावत है कि “हर कामयाब मर्द के पीछे एक औरत का हाथ होता है” ये बात कहा तक सच है आइये जानते हैं आज के इस लेख के माध्यम से हम आपको इन्हीं सवालों से जुडी हुई कुछ रोचक और दिलचस्प बातों के बारे में बताने जा रहे हैं।
कपिल देव

भारत के पूर्व महान कप्तान व भारत को पहली बार विश्व विजेता बनाने वाले कपिल देव का नाम इस लिस्ट में पहले नंबर पर आता है। हरियाणा हरिकेन के नाम से मशहूर कपिल देव ने भारत को साल 1983 वर्ल्ड कप में विश्व चैम्पियन बनाया था। ये वो ही साल था जब भारत में क्रिकेट लोकप्रियता के पहले चरण में था। भारतीय कप्तान कपिल देव ने वर्ष 1980 में महज 21 वर्ष में ही शादी कर लिए थे। उनके जीवनसाथी का नाम रोमी भाटिया था जो एक बिजनेस वूमैन थीं। इन दोनों लोगों की मुलाकात एक पार्टी में हुई थी और तभी से दोनों में दोस्ती हुई और इनके बीच संबंध काफी मजबूत हो गए थे। बता दें कपिल देव के जीवन में एक मुश्किल दौर आया था जहाँ पर इनकी बीबी ने पूरा साथ दिया। कपिल देव की सफलता के पीछे एक राज ये भी था। आज भी कपिल देव का नाम हर एक क्रिकेट फैंस के जुबान पर रहता है।
सचिन तेंदुलकर

क्रिकेट वर्ल्ड के सबसे महान और भारत में क्रिकेट के भगवान माने जाने वाले सचिन तेंदुलकर भी उन क्रिकेटर्स में से एक हैं जिन्होंने कम उम्र में शादी कर ली थी। सचिन और उनकी पत्नी अंजली मेहता की मुलाकात साल 1990 में हुई थी। 4 साल रिलेशन में रहने के बाद 24 मई 1994 को सचिन और अंजली ने शादी कर ली। जब सचिन तेंदुलकर ने अपनी शादी की थी तो उस समय उनकी उम्र मात्र 22 साल थी। दूसरी तरफ उनकी पत्नी अंजली की उम्र 28 साल की थी। 1989 में इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू करने वाले सचिन के दो बच्चे हैं। उनके बेटे का नाम अर्जुन तेंदुलकर है। अर्जुन तेंदलुकर एक गेंदबाज हैं। इस वक्त वो मुंबई इंडियंस के स्क्वॉड में शामिल हैं।
पार्थिव पटेल
भारतीय टीम के लिए महज 17 साल की उम्र में डेब्यू करने वाले पार्थिव पटेल शादी के बंधन में जल्दी ही बंध गए। भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज पार्थिव पटेल का नाम इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर आता है। साल 2008 में मात्र 23 वर्ष की उम्र में ही सात फेरे ले लिए थे। पार्थिव को साल 2003 वर्ल्डकप के लिए भी चुना गया था लेकिन उनको एक भी मैच में खेलने का मौका नहीं दिया गया था।
सौरव गांगुली

भारतीय टीम के सबसे सफल कप्तानों में से एक सौरव गांगुली इस लिस्ट में चौथे नंबर पर है। साल 1992 में अपने इंटरनेशनल करियर का आगाज करने वाले सौरव गांगुली का करियर शुरूआती सालों में कुछ खास नहीं रहा। साल 1996 में इंग्लैंड दौरे पर शानदार प्रदर्शन कर के जबर्दस्त वापसी करने वाले सौरव गांगुली ने फरवरी 1997 में 24 साल की उम्र में अपनी बचपन की दोस्त डोना रॉय से शादी कर ली थी। इन दोनों की एक बेटी है जिसका नाम सारा है । 2003 वर्ल्ड कप में गांगुली की कप्तानी में भारत ने फाइनत तक का सफर तय किया था।
वीरेंद्र सहवाग

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व विस्फोटक ओपनर बल्लेबाज वीरेन्द्र सहवाग का भी नाम इस सूची में शामिल है। क्योंकि उन्होंने साल 2004 में जब आरती अहलावत से शादी की थी, उस दौरान सहवाग की आयु सिर्फ 25 साल थी। वीरेन्द्र सहवाग अपने क्रिकेट करियर में हमेशा शानदार बल्लेबाजी की है और भारतीय टीम के लिए हमेशा महत्वपूर्ण पारियां खेली हैं।
ये भी पढ़ें: हॉकी भारत का राष्ट्रीय खेल है या फिर नहीं, जानिए फैक्ट के साथ पूरी हकीकत