John Gwite: भारत के अल्ट्रा-एंड्योरेंस साइकिलिस्ट जॉन ग्वाइट ने इतिहास रच दिया है। क्यूंकि उन्होंने 3,600 किलोमीटर लंबी रेस अराउंड बिना किसी मदद के अकेले 9 दिन 21 घंटे में पूरी कर नया राष्ट्रीय कीर्तिमान स्थापित कर दिया है। इसके चलते हुए उन्होंने 274 घंटे के पुराने रिकॉर्ड को तोड़ते हुए 31,000 मीटर ऊंचाई वाले चुनौतीपूर्ण रास्तों को पार किया है।
भारत के साइकिलिस्ट जॉन ग्वाइट ने रचा इतिहास :-
भारत के अल्ट्रा-एंड्योरेंस साइकिलिस्ट जॉन ग्वाइट ने इतिहास रचते हुए दुनिया की सबसे चुनौतीपूर्ण साइकिलिंग स्पर्धाओं में से एक रेस अराउंड पोलैंड को 10 दिनों से भी कम समय में पूरा कर नया राष्ट्रीय कीर्तिमान रच दिया है।

इसके चलते हुए ग्वाइट ने कई बाधाओं को पार करते हुए 3,600 किलोमीटर की दूरी 237 घंटे में ही पूरी कर ली। इस रेस को पूरी करने में उन्होंने कुल नौ दिन और 21 घंटे का समय लिया है। इस रेस को पूरी करके उन्होंने 274 घंटे के पिछले भारतीय रिकॉर्ड को भी तोड़ दिया है। इसके चलते हुए वह 10 दिन से कम समय में इस रेस को पूरा करने वाले देश के पहले साइकिलिस्ट भी बन गए हैं।
ग्वाइट ने बिना सहायता के पूरी की रेस :-
भारत के अल्ट्रा-एंड्योरेंस साइकिलिस्ट जॉन ग्वाइट ने अन्य प्रतिभागियों की तरह अकेले और बिना किसी सहायता के प्रतिस्पर्धा को पूरा किया है। वहीं इस रेस के दौरान साइकिलिस्टों को कोई टीम कार या कोई बाहरी सहायता नहीं दी गई थी।

रेस इस वजह से भी कठिन हैं, क्योंकि इस रेस में दुर्गम रास्तों से गुजरते हुए 31 हजार मीटर की ऊंचाई तक जाना होता है। वहीं यह रेस एक अन्य कठिन साइकिलिंग स्पर्धा रेस अक्रॉस अमेरिका के लिए एक क्वालिफायर इवेंट भी है।
ग्वाइट के नाम पर दर्ज हैं कई उपलब्धियां :-
इससे पहले भारत के साइकिलिस्ट जॉन ग्वाइट ट्रांस हिमालयन रेस को 62 घंटे में पूरा कर चुके हैं। तब उन्होंने कश्मीर से कन्याकुमारी तक दूरी भी पार की है। इसके अलावा पेरिस से ब्रेस्ट और पेरिस की 1229 किलोमीटर की दूरी को उन्होंने 59 घंटे 29 मिनट में पूरा किया था।

इस बीच आरएपी ने हमारी शारीरिक, मानसिक और भावनात्मक, हर क्षमता की परीक्षा ली। इस बीच यह एक ऐसा अवसर था जहां साबित करना था कि एक भारतीय विश्व स्तर पर कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा हो सकता है।
स्पोर्ट्स से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi के साथ जुड़े रहें और हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।