Test cricket: दुनिया में कई बल्लेबाजों ने टेस्ट क्रिकेट में अपना लोहा मनवाया है। इसके अलावा भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान शुभमन गिल ने इंग्लैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ लीड्स टेस्ट की पहली पारी में शतक लगाया था। इसके चलते हुए वह कप्तानी में डेब्यू करते हुए शतक लगाने वाले कुछ ही भारतीय खिलाड़ियों में शामिल हो गए हैं। लेकिन इस टेस्ट मैच की दूसरी पारी में वह दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू पाए। इसके बावजूद भी वह टेस्ट में कप्तानी में डेब्यू करते हुए सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ियों में शामिल हो गए हैं।
1. विराट कोहली :-
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के खिलाफ साल 2014 में एडीलेड टेस्ट में खेलते हुए भारतीय दिग्गज विराट कोहली ने कप्तान के रूप में अपने पहले ही मैच में 115 रनों की शानदार पारी खेली थी। तब उनकी यह पारी 184 गेंदों पर आई थी।

इस पारी में उन्होंने 12 चौके भी लगाए थे। इसके चलते हुए उन्होंने पहली पारी में भारतीय टीम को मजबूत स्थिति में भी पहुंचाया था। इसके बाद उन्होंने दूसरी पारी में 141 रन बनाए थे। वहीं उस समय भारतीय दिग्गज कोहली के 2 शतकों के बाद भी भारत इस मैच को 48 रनों से हार गया था।
2. विजय हजारे :-
साल 1951 में इंग्लैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ दिल्ली टेस्ट में विजय हजारे ने बतौर कप्तान अपने पहले ही मैच में नाबाद 164 रन की पारी खेली थी। इसके अलावा यह उनके टेस्ट करियर का सर्वश्रेष्ठ स्कोर भी है।

तब उनकी पारी की बदौलत भारत ने 418/6 का स्कोर खड़ा किया था। वहीं उस समय यह मैच ड्रा रहा था। इसके अलावा उनका यह शतक किसी भी भारतीय कप्तान का डेब्यू टेस्ट में अभी तक का सर्वश्रेष्ठ स्कोर भी है।
3. शुभमन गिल :-
भारतीय टेस्ट टीम के मौजूदा कप्तान शुभमन गिल ने इंग्लैंड के खिलाफ कप्तान के तौर पर अपने पहले टेस्ट में 147 रन बनाए हैं। उनकी इस पारी में उनके बल्ले से 19 चौके और 1 छक्का भी आया है।

इसके अलावा यह उनके टेस्ट करियर का कुल छठा और इंग्लैंड के खिलाफ तीसरा शतक भी है। इसके बाद इस मैच की दूसरी पारी में वह केवल 8 रन पर ही आउट हो गए थे। जबकि पहली पारी में उनको शोएब बशीर ने आउट किया था और दूसरी पारी में उनका विकेट ब्रायडन कार्स ने लिया था।
4. सुनील गावस्कर :-
न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ साल 1976 में ऑकलैंड टेस्ट के दौरान पूर्व भारतीय दिग्गज बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने बतौर कप्तान अपने पहले टेस्ट में 116 रन बनाए थे। उस समय उनके बल्ले से 12 चौके और 1 छक्का भी आया था।

वहीं उनकी इस पारी के चलते ही तब न्यूजीलैंड के 266 रन के जवाब में भारत को एक मजबूत शुरुआत मिली थी। तब इस टेस्ट मैच को भारत 8 विकेट से जीता था। इसके बाद अपनी दूसरी पारी में गावस्कर ने नाबाद 35 रन बनाते हुए अपनी टीम को जीत दिलाई थी।
स्पोर्ट्स से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi के साथ जुड़े रहें और हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।