IND vs ENG: भारतीत क्रिकेट टीम और इंग्लैंड क्रिकेट टीम के बीच खेला गया लॉर्ड्स टेस्ट मैच काफी रोमांच भरा रहा। वहीं इस मैच को भले ही इंग्लैंड की टीम ने 22 रनों से जीत लिया हो, लेकिन भारत ने कड़ी टक्कर देकर इस मैच में रोमांच को बनाए रखा था। क्यूंकि अंत में भारत इस मैच को हार गया। इसके चलते हुए अब भारतीय टीम सीरीज में भी 1-2 से पिछड़ गई है। बल्कि उसको वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की अंक तालिका में भी नुकसान का सामना करना पड़ा है। इस बीच आपको बताते है कि इस समय अंक तालिका का हाल क्या है और टीम इंडिया कौन से नंबर पर पहुंची है।
टॉप-2 पर पहुंची इंग्लैंड :-

भारतीय टीम को लॉर्ड्स टेस्ट में हराकर इंग्लैंड की टीम को ना केवल 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में 2-1 की बढ़त मिली है। बल्कि उसे WTC प्वॉइंट्स टेबल में भी बड़ा फायदा मिला है। क्यूंकि इस मैच में इंग्लैंड की टीम ने भारतीय टीम को 22 रन से हराकर अंक तालिका में लंबी छलांग भी लगाई है। इस मैच में जीत कर वह 24 प्वॉइंट्स और 66.67 PCT के साथ दूसरे पायदान पर पहुंच गई है।
चौथे नंबर पर पहुंचा भारत :-

लॉर्ड्स टेस्ट मैच में इंग्लैंड की टीम के हाथों मिली हार के कारण प्वॉइंट्स टेबल में भी भारतीय टीम को बड़ा नुकसान हुआ है। इसके अलावा वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025-27 की अपडेट प्वॉइंट्स टेबल में टीम इंडिया चौथे पायदान पर पहुंच गई है। क्यूंकि इस चक्र में भारत ने अभी तक कुल 3 टेस्ट मैच खेले हैं। इनमें उनको 1 जीत और 1 हार मिली है। जबकि इस बीच एक मैच उनका ड्रा रहा है। इसके चलते हुए भारतीय टीम ने 12 प्वॉइंट्स और 33.330 PCT के साथ नंबर-4 पर है।
WTC प्वॉइंट्स टेबल में टॉप पर है ऑस्ट्रेलिया :-

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025-27 के चक्र की अंक तालिका में इस समय नंबर-1 पर ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम है। ऑस्ट्रेलिया की टीम ने अभी तक इस चक्र में दो ही मैच खेले हैं और दोनों ही मैचों में जीत दर्ज की है। इसके चलते हुए यह टीम 24 अंक और 100 PCT के साथ टॉप पर बनी हुई है। इसके अलावा बांग्लादेश की टीम प्वॉइंट्स टेबल में 4 PCT के साथ 5वें स्थान पर है। जबकि वेस्टइंडीज की टीम लगातार 2 टेस्ट मैच हार चुकी है। इसके चलते हुए वह सबसे नीचे 6वें स्थान पर है।
स्पोर्ट्स से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi के साथ जुड़े रहें और हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।