US Open 2025: साल के अंतिम ग्रैंडस्लैम यूएस ओपन 2025 की शुरुआत आगामी 24 अगस्त से होने वाली है। तभी तो उससे पहले अमेरिकी टेनिस एसोसिएशन ने 24 अगस्त से शुरू होने वाले इस ग्रैंडस्लैम टूर्नामेंट में भाग लेने वाले खिलाड़ियों की प्रवेश सूची जारी कर दी है। वहीं इनमें 18 पूर्व ग्रैंड स्लैम एकल चैंपियन शामिल हैं।
24 अगस्त से शुरू होगा यूएस ओपन 2025 :-
मौजूदा चैंपियन जैनिक सिनर और एरीना सबालेंका उन 10 पूर्व अमेरिकी ओपन विजेताओं में शामिल हैं। ये सभी अगले महीने होने वाले वर्ष के इस अंतिम ग्रैंडस्लैम टूर्नामेंट में अपना भाग्य आजमाने वाले हैं। इसके अलावा अमेरिकी टेनिस एसोसिएशन ने 24 अगस्त से शुरू होने वाले इस टूर्नामेंट में भाग लेने वाले खिलाड़ियों की प्रवेश सूची भी जारी कर दी है। वहीं इसमें 18 पूर्व ग्रैंड स्लैम एकल चैंपियन शामिल हैं।

इसके अलावा यूएस ओपन 2025 में सीधा प्रवेश 14 जुलाई तक की रैंकिंग पर आधारित था। वहीं इस बार पुरुषों के लिए कटऑफ 101 और महिलाओं के लिए 99 नंबर था। इसके अलावा वर्ल्ड के नंबर एक खिलाड़ी सिनर ने अभी हाल ही में विंबलडन फाइनल में दुनिया के दूसरे नंबर के खिलाड़ी कार्लोस अल्काराज को हराकर अपना चौथा ग्रैंड स्लैम खिताब जीता था।

इसके अलावा इस बार दुनिया की नंबर एक महिला खिलाड़ी सबालेंका विंबलडन के सेमीफाइनल में अमांडा अनिसिमोवा से हार गईं थीं। अमांडा अनिसिमोवा इस समय सातवें नंबर पर हैं। इसके अलावा इस बार वह शीर्ष आठ में शामिल चार अमेरिकी महिला खिलाड़ियों में से एक हैं। जबकि इस बार यूएस ओपन 2025 में अमेरिका के सर्वाधिक 30 खिलाड़ियों (16 महिला, 14 पुरुष) को सीधे प्रवेश मिला है।
स्पोर्ट्स से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi के साथ जुड़े रहें और हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।