ZIM vs NZ: न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए जिम्बाब्वे क्रिकेट टीम को तीसरे मैच में भी हरा दिया है। इन दोनों टीमों के बीच यह मैच हरारे में खेला गया था। वहीं इस ट्राई सीरीज के तीसरे मैच में कीवी टीम ने मेजबानों को 8 विकेट से हराकर दर्ज कर ली है। इसके अलावा इस मैच में न्यूजीलैंड की तरफ से डेवॉन कॉन्वे की पारी ने जीत में काफी बड़ा योगदान दिया।
8 विकेट से जीती कीवी टीम :-
इस मैच में पहले खेलते हुए जिम्बाब्वे की टीम ने 120 रन बनाए। इसके बाद 121 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम ने 14वें ओवर की आखिरी गेंद पर 2 विकेट के नुकसान पर ही इस लक्ष्य को हासिल कर लिया। इस मैच में कीवी टीम की तरफ से टिम शेफर्ड 3 और रचिन रविंद्र 30 रन बनाकर आउट हुए।

इसके बाद तीसरे विकेट के लिए 58 रनों की नाबाद साझेदारी हुई। इसके बाद कीवी टीम को जीत मिल गई। वहीं कीवी टीम के लिए बल्लेबाज डेवॉन कॉन्वे ने 40 गेंदों पर 59 रनों की विस्फोटक पारी खेली। जबकि डेरिल मिचेल ने 19 गेंदों पर 26 रन की पारी खेली। इस तरह से कीवी टीम ने मेजबानों के खिलाफ 8 विकेट से एक बड़ी जीत दर्ज की।
पहले खेलकर जिम्बाब्वे ने बनाए 120 रन :-

इस मैच में टॉस को जीतकर न्यूजीलैंड की टीम ने गेंदबाजी करने का फैसला किया और मेजबानों को बल्लेबाजी के लिए न्योता दिया था। इसके बाद पहले बल्लेबाजी करने आई जिम्बाब्वे की टीम ने 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 120 रन ही बनाए। वहीं इस मैच में जिम्बाब्वे की तरफ से 36 रनों की सबसे बड़ी पारी सलामी बल्लेबाज वेस्ले मधेवीरे ने खेली।
अंक तालिका में टॉप पर है न्यूजीलैंड की टीम :-

इस समय जिम्बाब्वे, न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका के बीच खेली जा रही ट्राई सीरीज की अंक तालिका पर गौर करें तो पहले नंबर पर न्यूजीलैंड की टीम है। क्यूंकि उन्होंने अभी तक दो मैच खेले हैं और दोनों को जीता है। इस समय वह 4 अंकों के साथ पहले स्थान पर है। जबकि नंबर 2 पर साउथ अफ्रीकी टीम है। उन्होंने अभी तक 2 मैच खेले हैं और उनमें से 1 जीता है। जबकि मेजबान टीम जिम्बाब्वे अभी तक अपना जीत का खाता तक नहीं खोल पाई है।
स्पोर्ट्स से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi के साथ जुड़े रहें और हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।