Nishant Dev: भारतीय मुक्केबाज निशांत देव ने पेशेवर सर्किट पर अपना दबदबा बरकरार रखते हुए काफी शानदार प्रदर्शन किया है। इसके चलते हुए उन्होंने अमेरिका के फ्रिस्को में हुए सुपर वेल्टरवेट मुकाबले के छठे दौर शानदार जीत दर्ज की है। इसके अलावा यह पेशेवर सर्किट में उनकी लगातार तीसरी जीत है।
निशांत देव ने लाकुआन इवांस को हराया :-
भारत के स्टार मुक्केबाज निशांत देव ने पेशेवर सर्किट पर अपना दबदबा बरकरार रखते हुए काफी शानदार प्रदर्शन किया है। इसके चलते हुए निशांत देव ने अमेरिका के लाकुआन इवांस को तकनीकी नॉकआउट के आधार पर हरा दिया है।

इसके चलते हुए भारत के युवा मुक्केबाज निशांत ने अमेरिका के फ्रिस्को में हुए सुपर वेल्टरवेट मुकाबले के छठे दौर में जीत दर्ज कर ली है। जबकि यह पेशेवर सर्किट पर उनकी लगातार तीसरी जीत भी है। इस मैच में खेलते हुए निशांत ने लगातार घूंसे बरसाए। इसके बाद फिर रैफरी ने एक मिनट 58 सेकेंड के बाद इस मैच को रोक दिया।

इससे पहले विश्व चैंपियनशिप 2023 में लाइट मिडिलवेट (71 किलो) में कांस्य पदक जीत चुके भारत के स्टार मुक्केबाज निशांत इस साल की शुरुआत में पेरिस ओलंपिक क्वालिफायर के क्वार्टर फाइनल में मैक्सिको के मार्को वेर्डे से मामूली अंतर से हारने के बाद पेशेवर सर्किट में उतरे थे।
निशांत देव की उपलब्धियां :-

भारत के स्टार युवा मुक्केबाज निशांत ने 2023 वर्ल्ड चैंपियनशिप में कांस्य पदक जीता था इसके बाद हांगझोउ एशियन गेम्स और पेरिस ओलंपिक 2024 में पदक जीतने से सिर्फ एक कदम दूर रह गए थे। इसके अलावा वह बाएं हाथ से मुक्केबाजी करते है। उनका जन्म 23 दिसंबर, 2000 को हरियाणा के करनाल में हुआ था। जबकि उन्होंने साल 2012 में बॉक्सिंग शुरू की थी।
स्पोर्ट्स से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi के साथ जुड़े रहें और हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।