Badminton: भारत की जूनियर मिक्स्ड टीम को क्वार्टर फाइनल में पूर्व चैंपियन जापान से 104-110 से करीबी हार का सामना करना पड़ा है। वहीं इससे पहले भारत ने हॉन्गकॉन्ग, चीन, संयुक्त अरब अमीरात और श्रीलंका पर जीत के साथ ग्रुप डी में शीर्ष स्थान हासिल किया था। जबकि इस टूर्नामेंट की व्यक्तिगत चैंपियनशिप आगामी 23 जुलाई से शुरू होगी।
क्वार्टर फाइनल में जापान से हारा भारत :-
भारत की जूनियर टीम को बैडमिंटन एशिया जूनियर मिश्रित टीम चैंपियनशिप के क्वार्टर फाइनल में पूर्व चैंपियन जापान से 104-110 से करीबी हार का सामना करना पड़ा है। यह प्रतियोगिता रिले स्कोरिंग प्रणाली के तहत खेली जा रही है। तभी तो इस प्रतियोगिता के बेहद करीबी मुकाबले में भारत ने पहले मैच में 11-9 से मिली हार के बाद शानदार वापसी की थी।

इसके बाद फिर भार्गव राम अरिगेला और विश्वा तेज गोब्बुरू की लड़कों की युगल जोड़ी ने भारत को बढ़त दिला दी। इसके बाद वेन्नाला कलागोटला और रेशिका उथयासूरियन की लड़कियों की जोड़ी ने भी अपने मैच में जीत हासिल की। इसके चलते हुए भारत 33-26 से आगे हो गया। वहीं इसके बाद फिर रेशिका ने भव्या छाबड़ा के साथ मिलकर भारत की बढ़त को 44-35 कर दिया। इसके बाद फिर रौनक चौहान ने भी शानदार प्रदर्शन करके अपनी भारतीय टीम को अच्छी स्थिति में पहुंचा दिया था।

इस मुकाबले में भारत ने अधिकांश समय तक बढ़त बनाए रखी थी। लेकिन साल 2023 के चैंपियन जापान ने अंतिम पांच मैच जीतकर अपनी बढ़त बना ली। क्यूंकि इनमें से अधिकतर मैच काफी रोमांचक रहे थे। इससे पहले भारत ने हॉन्गकॉन्ग, चीन, संयुक्त अरब अमीरात और श्रीलंका पर जीत के साथ ग्रुप डी में शीर्ष स्थान हासिल किया था। इसके अलावा इस प्रतियोगिता की व्यक्तिगत चैंपियनशिप आगामी 23 जुलाई से शुरू होगी।
क्रिकेट से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi पर विजिट करते रहें और हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।