Most Sixes in WTC: इस समय वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का तीसरा चक्र शुरू हो चुका है। इसमें अब भारतीय क्रिकेट टीम और इंग्लैंड क्रिकेट टीम के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। इस टेस्ट सीरीज में भी सभी बल्लेबाज जमकर रन बना रहे हैं। इसमें कई बल्लेबाज बड़े शॉट्स भी खेल रहे हैं। अब ऐसे में आइए जान लेते हैं कि डब्ल्यूटीसी के इस चक्र में सबसे ज्यादा सिक्स लगाने वाले टॉप-5 बल्लेबाज कौन से हैं।
1. बेन स्टोक्स :-

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के इतिहास में इस समय सबसे ज्यादा छक्के लगाने का रिकॉर्ड इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स के नाम पर दर्ज है। इस स्टार ऑल राउंडर ने अभी तक WTC में 56 टेस्ट मैच खेले हैं। इन मैचों में खेलते हुए उन्होंने इनकी 102 पारियों में 83 छक्के लगाए हैं। वहीं इस दौरान उन्होंने 361 चौके भी लगाए हैं। इसके अलावा इस दौरान उन्होंने 36.57 की बल्लेबाजी औसत के साथ 3475 रन भी दर्ज की हैं।
2. ऋषभ पंत :-
इस समय WTC में सबसे ज्यादा सिक्स लगाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में भारत के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत का नाम दूसरे पायदान पर आता है। WTC में उन्होंने अभी तक कुल 37 टेस्ट मैच खेले हैं। इन मैचों में खेलते हुए उन्होंने इनकी 66 पारियों में 71 छक्के भी लगाए हैं।

वहीं अब उनको टॉप पर पहुंचने के लिए केवल 13 ही छक्के और लगाने हैं। इसके अलावा इस बीच गौर करने वाली बात है कि टॉप पर मौजूद स्टोक्स और पंत के मैचों की संख्या में भी काफी अंतर है। जबकि ऋषभ पंत ने अभी तक 43.17 की बल्लेबाजी औसत के साथ 2677 रन भी बनाए हैं।
3. रोहित शर्मा :-

इस लिस्ट में तीसरे पायदान पर पूर्व भारतीय कप्तान रोहित शर्मा का नाम आता है। इस पूर्व दिग्गज बल्लेबाज ने भी WTC के इतिहास में कुल 40 टेस्ट मैच खेले थे। इन मैचों में खेलते हुए उन्होंने इनकी 69 पारियों में 56 छक्के भी लगाए थे। इसके अलावा इस दौरान उन्होंने 41.15 की बल्लेबाजी औसत के साथ 2716 रन भी बनाए थे।
4. शुभमन गिल :-

इस सूचि में चौथे पायदान पर भारतीय टेस्ट कप्तान शुभमन गिल का नाम आता है। इस युवा भारतीय कप्तान ने अभी तक वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के इतिहास में कुल 35 टेस्ट मैच ही खेले हैं। इन मैचों में खेलते हुए उन्होने इनकी 65 पारियों में 43 छक्के भी लगा दिए हैं। इस बीच उन्होंने 41.66 की बल्लेबाजी औसत के साथ 2500 रन भी बनाए हैं।
5. यशस्वी जायसवाल :-

इस मामले में पांचवें पायदान पर सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल का नाम आता है। वह एक विस्फोटक सलामी बल्लेबाज हैं। उन्होंने अभी तक वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के इतिहास में कुल 22 टेस्ट मैच खेले हैं। इन मैचों की 42 पारियों में उन्होंने 40 छक्के भी लगाए हैं। वहीं इस बीच उन्होंने 50.77 की बल्लेबाजी औसत के साथ 2031 रन बनाए हैं।
क्रिकेट से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi पर विजिट करते रहें और हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।