Test Cricket: टेस्ट क्रिकेट का रोमांच इन दिनों फैंस के सिर चढ़कर बोल रहा है। वहीं इस समय भारत और इंग्लैंड के बीच 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जा रही है। इसके चलते हुए इसमें मैदान पर खूब बवाल और ड्रामे भी देखने को मिल रहे हैं। इसके अलावा चलिए जानते हैं कि टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा बार ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ जीतने वाले टॉप-5 खिलाड़ी कौन हैं। इस बीच हम आपको बता देना चाहते हैं कि टॉप-5 में भारत के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर का नाम भी शामिल है। उन्होंने 200 टेस्ट मैच खेले और सबसे ज्यादा रन बनाए थे।
1. जैक कालिस :-

दक्षिण अफ्रीका के पूर्व दिग्गज ऑलराउंडर जैक कालिस के नाम टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ का खिताब जीतने का रिकॉर्ड दर्ज है। इस दिग्गज ऑलराउंडर ने 166 टेस्ट मैचों के करियर में 23 बार यह अवॉर्ड जीता है।
2. मुथैया मुरलीधरन :-

इस मामले में दूसरे स्थान पर श्रीलंका के पूर्व दिग्गज स्पिन गेंदबाज और टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले मुथैया मुरलीधरन का नाम आता है। इस दिग्गज स्पिन गेंदबाज ने अपने 133 टेस्ट मैचों के करियर में कुल 19 बार यह खिताब जीता है।
3. वसीम अकरम :-

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज वसीम अकरम टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ खिताब जीतने के मामले में तीसरे नंबर पर आते हैं। क्यूंकि उन्होंने 104 टेस्ट मैचों के अपने करियर में कुल 17 बार ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ का अवॉर्ड जीतकर अपने नाम किया है।
4. शेन वॉर्न :-

ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के महान स्पिन गेंदबाज शेन वॉर्न का नाम भी इस लिस्ट में आता है। इस लिस्ट में उनका नाम चौथे स्थान पर आता है। उन्होंने अपने 145 टेस्ट मैचों के करियर में कुल 17 बार ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ का अवॉर्ड जीता है।
5. कुमार संगाकारा :-

इस मामले में पांचवे नंबर पर श्रीलंका के दिग्गज बल्लेबाज कुमार संगाकारा का नामा आता है। क्यूंकि उन्होंने श्रीलंका के लिए 134 टेस्ट मैच खेलते हुए 16 बार ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ का अवॉर्ड जीता है। इसके अलावा इस खास लिस्ट में भारत के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर 9वें नंबर पर आते हैं। उन्होंने 200 टेस्ट मैचों में कुल 14 बार यह खिताब जीता है।
स्पोर्ट्स से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi के साथ जुड़े रहें और हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।