WI vs PAK: वेस्टइंडीज की टीम ने पाकिस्तान की टीम के खिलाफ अपने घर पर 8 अगस्त से खेली जाने वाली 3 वनडे मैचों की सीरीज के लिए अपने स्क्वाड का ऐलान कर दिया है। इससे पहले अभी हाल ही में खेली गई 3 टी20 मैचों की सीरीज में वेस्टइंडीज की टीम को पाकिस्तान के खिलाफ 2-1 से हार का सामना करना पड़ा था।
तभी तो अब वनडे सीरीज में वेस्टइंडीज की टीम पाकिस्तान को हराकर अपना हिसाब बराबर करना चाहेगी। इसके लिए अब क्रिकेट वेस्टइंडीज ने वनडे सीरीज को लेकर अपनी 15 सदस्यीय स्क्वाड का ऐलान कर दिया है। इस सीरीज में एक बार फिर से शाई होप को कप्तान बनाया गया है।
रोमारियो शेफर्ड की हुई वापसी :-

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के खिलाफ खेली जाने वाली 3 वनडे मैचों की सीरीज के लिए वेस्टइंडीज की टीम में तेज गेंदबाज रोमारियो शेफर्ड की वापसी हुई है। इससे पहले उन्होंने पिछले साल दिसंबर के महीने में अपना आखिरी वनडे मैच खेला था। इसकी अलावा तेज गेंदबाज अल्जारी जोसेफ को वर्कलोड मैनजमेंट के तहत इस वनडे सीरीज से रेस्ट दिया गया है।

क्यूंकि साल 2027 के वनडे वर्ल्ड कप को ध्यान में रखते हुए वेस्टइंडीज बोर्ड की कोशिश एक मजबूत टीम तैयार करने की है। उनके अलावा इस बार वेस्टइंडीज के वनडे टीम में केसी कार्टी, अमीर जंगू और रोस्टन चेज को भी शामिल किया गया है। वहीं वेस्टइंडीज-पाकिस्तान वनडे सीरीज के सभी तीनों मैच त्रिनिडाड के ब्रायन लारा क्रिकेट एकेडमी में खेले जाएंगे। इस वनडे सीरीज का पहला मैच 8 अगस्त, दूसरा 10 अगस्त और तीसरा 12 अगस्त को खेला जाएगा।
घर पर पाकिस्तान के खिलाफ वेस्टइंडीज का रिकॉर्ड :-

वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम का अपने घर पर पाकिस्तान क्रिकेट टीम के खिलाफ वनडे रिकॉर्ड कुछ खास नहीं रहा है। इस दौरान इन दोनों टीमों के बीच कुल 33 वनडे मैच खेले गए हैं। इनमें से वेस्टइंडीज की टीम ने 16 मैच में जीत दर्ज की है। जबकि पाकिस्तान की टीम ने भी इस दौरान 15 मैच जीते हैं। वहीं इस बीच इनके 2 मैच टाई भी रहे हैं।
वेस्टइंडीज टीम का स्क्वाड :
शाई होप (कप्तान), ज्वेल एंड्रयू, जेडिया ब्लेड्स, केसी कार्टी, रोस्टन चेज, मैथ्यू फोर्ड, जस्टिन ग्रीव्स, अमीर जंगू, शमर जोसेफ, ब्रैंडन किंग, एविन लुईस, गुडाकेश मोती, शेरफेन रदरफोर्ड, जायडन सील्स, रोमारियो शेफर्ड.
स्पोर्ट्स से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi के साथ जुड़े रहें और हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।