AUS vs SA: ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के खिलाफ पहले टी20 मैच में साउथ अफ्रीका की टीम को 17 रनों से हार का सामना करना पड़ा है। वहीं इस मैच में दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाजों का काफी खराब प्रदर्शन भी देखने को मिला है। इसके अलावा इस पहले मैच में दक्षिण अफ्रीका के गेंदबाजों ने काफी शानदार प्रदर्शन किया है। क्यूंकि अफ्रीका के युवा बाएं हाथ के तेज गेंदबाज क्वेना मफाका ने अपने पहले ही मैच में 4 विकेट लेकर कीर्तिमान रच दिया है।
टी20 इंटरनेशनल में क्वेना मफाका ने रचा इतिहास :-
दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के लिए अभी तक उनके युवा तेज गेंदबाज क्वेना मफाका ने काफी शानदार प्रदर्शन किया है। क्यूंकि इस युवा तेज गेंदबाज ने अपनी गेंदबाजी की काबिलियत से सभी को प्रभावित किया है।

इसके चलते हुए उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टी20 मैच में अपने 4 ओवर के स्पेल में सिर्फ 20 रन देकर 4 विकेट लिए हैं। इसी के साथ अब क्वेना ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 मैच में 4 विकेट लेने वाले साउथ अफ्रीका के पहले खिलाड़ी बन गए हैं। क्यूंकि इससे पहले साउथ अफ्रीका का कोई भी खिलाड़ी यह कारनामा नहीं कर पाया था।
ऐसा करने वाले सबसे युवा तेज गेंदबाज बने मफाका :-
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के खिलाफ खेलते हुए केवल 19 साल 124 दिन की उम्र में टी20 इंटरनेशनल मैच में 4 विकेट लेने के साथ ही क्वेना मफाका ने एक और बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। इसके चलते हुए क्वेना अब वर्ल्ड क्रिकेट में फुल मेंबर्स की टीमों में तेज गेंदबाज के तौर पर किसी टी20 मैच में 4 विकेट लेने वाले सबसे युवा खिलाड़ी भी बन गए हैं।

इसके अलावा अगर दक्षिण अफ्रीका के युवा तेज गेंदबाज क्वेना मफाका के अभी तक के क्रिकेट करियर की बात करें तो उन्होंने कुल 9 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 28 के औसत से कुल 10 विकेट लिए हैं। जबकि ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के खिलाफ इस पहले टी20 मैच में क्वेना के अलावा कगिसो रबाडा ने भी 2 विकेट लिए हैं।
स्पोर्ट्स से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi के साथ जुड़े रहें और हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।