आईपीएल की समाप्ती के बाद अब टीम इंडिया टी20 विश्वकप 2024 की तैयारियों में है। लेकिन इससे पहले बीसीसीआई के पास एक बहुत बड़ा काम है। दरअसल, टीम इंडिया को इस वक्त अपने अगले हेड कोच की तलाश है। इसके लिए बीसीसीआई ने पहले ही आवेदन मांगे थे। लेकिन अब इसकी अंतिम तारीख निकल चुकी है। ऐसे में खास बात ये है कि बीसीसीआई के पास हेड कोच के लिए कई संख्या में एप्लीकेशन आए हैं। माना जा रहा है कि इसमें से अधिकांश एप्लिकेशन फर्जी हो सकते हैं।
गौरतलब है कि टी20 वर्ल्ड कप के बाद मौजूदा हेड कोच राहुल द्रविड़ का कार्यकाल समाप्त हो जाएगा। इसके बाद ही भारतीय टीम को उनका नया कोच मिल पाएगा। जिसके लिए बीसीसीआई तैयारी कर रही है। बीसीसीआई ने इस महीने की 13 तारीख को आवेदन मांगे थे, जिसकी आखिरी तारीख 27 मई थी, जो कि अब निकल चुकी है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बीसीसीआई के पास हेड कोच के लिए हजारों की संख्या में आवेदन आए हैं। बीसीसीआई ने इसके लिए गूगल फॉर्म के जरिए इसके लिए आवेदन मांगे थे। ऐसे में माना जा रहा है कि ज्यादातर आवेदन फर्जी हैं।
ऐसा पहले भी हो चुका है। इससे पहले जब भी बीसीसीआई ने हेड कोच के पद के लिए आवेदन मांगे थे, उस वक्त भी कई लोगों ने फर्जी आवेदन भेजे थे। उस दौरान भी बीसीसीआई को इन आवेदकों को बाहर करने के लिए काफी वक्त लगा था। ऐसे में इस बार भी बीसीसीआई के पास हर साल की तरह आवेदनों की संख्या काफी ज्यादा थी। अब देखना होगा कि इन आवेदनकर्ताओं के फॉर्म बीसीसीआई बाहर कर कब एक हेड कोच को चुन पाता है।
ये भी पढ़ें: जानिए टी 20 वर्ल्ड कप इतिहास में सबसे ज्यादा आउट करने वाले टॉप-5 विकेटकीपर्स के बारे में
1 Comment
Pingback: Alize Cornet Retirement: The legend who participated in 69 consecutive Grand Slams has retired, lost in the first round of French Open