एशिया कप 2025 की शुरुआत होने में अब सिर्फ कुछ दिनों का समय शेष रह गया है। इस टूर्नामेंट के लिए सभी टीमें तैयारी करने में लगी हुई हैं। हालाँकि इस बार यह मल्टीनेशनल इवेंट टी20 फॉर्मेट में खेला जायेगा, क्योंकि अगले साल इसी फॉर्मेट का वर्ल्ड कप भारत और श्रीलंका की सहमेजबानी में खेला जाना है।
एशिया कप हो या फिर कोई भी टूर्नामेंट, उसे जिताने का दारोमदार गेंदबाजों के ऊपर ही ज़्यादा रहा है। वैसे भी क्रिकेट में यह कहावत प्रसिद्ध है कि “बल्लेबाज आपको मैच जिताते हैं जबकि गेंदबाज आपको चैंपियनशिप जिताते हैं।” तो चलिए जानते हैं कि इस मल्टीनेशनल टूर्नामेंट के छोटे फॉर्मेट में सबसे अच्छे गेंदबाजी आंकड़े किसके हैं।
इन गेंदबाजों ने टी20 एशिया कप में लिए हैं सबसे ज्यादा विकेट
5. भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) 4 विकेट

टीम इंडिया के दिग्गज तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार छोटे फॉर्मेट के काफी शानदार खिलाड़ी थे। शुरुआत में उनकी स्विंग और अंत में यॉर्कर्स और नक़ल बॉल का कोई तोड़ नहीं था, जिसके चलते वो काफी सफल थे। एशिया कप के मैच में सबसे ज़्यादा विकेट लेने के मामले में वो पाँचवें नंबर पर आते हैं। उन्होंने साल 2022 में चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए मुकाबले में यह कारनामा किया था।
भुवनेश्वर ने उस मैच में 4 ओवरों में 6.50 की इकॉनमी से 26 रन देते हुए 4 विकेट लिए थे। उनकी गेंदबाजी के आगे पाकिस्तानी बल्लेबाज घुटने टेकने पर मजबूर हुए थे।
4. लसिथ मलिंगा (Lasith Malinga) 4 विकेट

दुनिया के सबसे बेहतरीन तेज गेंदबाजों में शुमार लसिथ मलिंगा ने एशिया कप में भी अपनी गेंदबाजी का जौहर दिखाया है। उनकी यॉर्कर्स का कोई सानी नहीं था। वो खेल के किसी भी फेज में गेंदबाजी कर सकते थे और उसमें अच्छा प्रदर्शन करने की क्षमता रखते थे।
मलिंगा ने साल 2016 में यूएई के खिलाफ खेले गए मुकाबले में 4 ओवरों में गेंदबाजी करते हुए 6.50 की इकॉनमी से 26 रन खर्च करते हुए 4 विकेट हासिल किए थे। उस मैच में उन्होंने अपनी यॉर्कर और स्लोवर गेंदों का अच्छा मिश्रण करके बल्लेबाजों को चलता किया था।
3. मोहम्मद नबी (Mohammad Nabi) 4 विकेट

अफ़ग़ानिस्तान के दिग्गज ऑलराउंडर मोहम्मद नबी भले ही अपनी बल्लेबाजी के लिए ज़्यादा विख्यात हैं, लेकिन उनकी गेंदबाजी भी किसी से कम नहीं थी। बॉलिंग करते समय वो अपने बल्लेबाज होने का पूरा फ़ायदा उठाते थे और किस समय खिलाड़ी क्या करने की सोच रहा है, उसका उन्हें भरपूर अंदाज़ा रहता था, जिसके चलते वो बल्लेबाज़ से एक कदम आगे रहते थे।
नबी ने साल 2022 में यूएई में हुए एशिया कप में धारदार गेंदबाजी का नज़ारा पेश किया था। इस मैच में उन्होंने 4 ओवर गेंदबाजी करते हुए 4.25 की इकॉनमी से 17 रन देते हुए 4 विकेट चटकाए थे।
2. शादाब खान (Shadab Khan) 4 विकेट

पाकिस्तान के गेंदबाजी ऑलराउंडर शादाब खान एशिया कप के मैच में सबसे ज़्यादा विकेट लेने के मामले में दूसरे नंबर पर आते हैं। उन्होंने यह कीर्तिमान अपने नाम साल 2022 में हुए टूर्नामेंट में हांगकांग के खिलाफ रचा था।
इस धाकड़ स्पिन गेंदबाज ने हांगकांग के खिलाफ मात्र 2.4 ओवर गेंदबाजी करते हुए 3 की इकॉनमी से मात्र 8 रन देते हुए 4 विकेट लिए थे।
1. भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) 5 विकेट

टीम इंडिया के दिग्गज तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार एशिया कप में सबसे ज़्यादा विकेट लेने के मामले में पहले नंबर पर आते हैं। उन्होंने साल 2022 में अफग़ानिस्तान के खिलाफ यह रिकॉर्ड अपने नाम किया था।
इस मैच में भुवी ने स्विंगिंग कंडीशन का फ़ायदा उठाते हुए स्विंग गेंदबाजी से अफगानी बल्लेबाजों को चारों खाने चित्त कर दिया था। अफग़ानिस्तान के सभी खिलाड़ी उनके लहराती गेंदों को खेलने में बेबस नज़र आ रहे थे। भुवनेश्वर कुमार ने 4 ओवरों में मात्र 4 रन खर्च करते हुए 5 विकेट अपने नाम किए थे।

