T20 World Cup 2024: भारत की सबसे बड़ी लीग आईपीएल अब ख़त्म हो चुकी है और अब टी 20 वर्ल्ड कप 2024 शुरू होने वाला है। 2 जून से अमेरिका और वेस्टइंडीज की संयुक्त मेजबानी में इस मेगा टूर्नामेंट का आयोजन होने वाला है। इस टी 20 टूर्नामेंट की शुरुआत 2007 में हुई थी।
तभी तो इस टी 20 क्रिकेट के सबसे छोटे मंच पर दुनियाभर के काफी खिलाड़ियों ने अपनी – अपनी शानदार बल्लेबाजी का परिचय दिया है। कई बार क्रिकेट के इस सबसे छोटे फॉर्मेट में कई सारे खिलाड़ियों ने अपने खेल से सभी को हैरान भी किया है। चलिए जानते है टी 20 विश्व कप के इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी कौन – कौन से है।
विराट कोहली :- टी 20 के इस सबसे छोटे फॉर्मेट में विराट कोहली ने अभी तक 27 मैच खेले है। इन 27 मैचों में 81.50 के औसत के साथ 1,141 रन बनाकर विराट कोहली इस लिस्ट में पहले स्थान पर है। उन्होंने अभी तक इस फॉर्मेट में एक भी शतक नहीं लगाया है। लेकिन 14 अर्धशतक लगा चुके है। इस दौरान विराट कोहली का टी 20 वर्ल्ड कप में 131.30 का स्ट्राइक रेट रहा है।
महेला जयवर्धने :- महेला जयवर्धने इस फॉर्मेट में दूसरे स्थान पर है। इस फॉर्मेट में खेलते हुए उन्होंने 39 की औसत से 1,016 रन बनाए हैं। इस बीच उनका स्ट्राइक रेट 134.74 का रहा है। इस फॉर्मेट में जयवर्धने ने छह अर्धशतक और एक शतक भी लगाया है।
क्रिस गेल :- टी 20 के इस सबसे छोटे फॉर्मेट में वेस्टइंडीज के विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल सबसे ज्यादा रन बनाने की सूचि में तीसरे स्थान पर है। अभी तक खेले गए मुकाबलों में उन्होंने 34.46 की औसत से कुल 965 रन बनाए है। इस बीच उनका स्ट्राइक रेट भी 142.75 का रहा है। क्रिस गेल को यूनिवर्स बॉस के नाम से भी जाना जाता है। उन्होंने इस फॉर्मेट में खेलते हुए अभी तक 2 शतक और 7 अर्धशतक लगाए है।
रोहित शर्मा :- इस फॉर्मेट में रोहित शर्मा ने अभी तक सबसे ज्यादा 39 मैच खेले है और वो इस सूचि में अभी चौथे स्थान पर है। रोहित शर्मा इस सबसे छोटे फॉर्मेट में सर्वाधिक छक्के लगाने के मामले में दूसरे स्थान पर है। तभी तो वो इस मौजूदा सत्र में एक हजार रन का आंकड़ा पार कर लेंगे। रोहित शर्मा ने अभी तक सबसे ज्यादा 8 टी 20 वर्ल्डकप में भाग लिया है। इस बार का यह टी 20 वर्ल्डकप उनका 9 वां विश्व कप है। टी20 विश्व कप में रोहित शर्मा ने 39 मैचों में 34.39 की औसत से 963 रन बनाए हैं। इस फॉर्मेट में उन्होंने अभी तक 9 अर्धशतक भी लगाए है।
तिलकरत्ने दिलशान :- इस फॉर्मेट में सबसे ज्यादा विश्व कप में रन बनाने के मामले में दिलशान पांचवे स्थान पर है। 2016 के टी 20 विश्व कप में दिलशान आखिरी बार खेलते हुए दिखाई दिए थे। तिलकरत्ने दिलशान ने इस फॉर्मेट में 35 मुकाबले में केवल 34 पारियां खेली है। उन्होंने इन 34 पारियों में 124.06 की स्ट्राइक रेट के साथ 897 रन बनाए हैं। इस फॉर्मेट में दिलशान ने 6 अर्धशतक भी लगाए है। दिलशान ने टी 20 विश्व कप में अभी तक कुल 101 चौके और 20 छक्के लगाए है।
टी20 वर्ल्ड कप में सर्वाधिक रन बनाने वाले 10 बल्लेबाजों की लिस्ट :-
1. विराट कोहली- 1141 रन
2. महेला जयवर्धने- 1016 रन
3. क्रिस गेल- 965 रन
4. रोहित शर्मा- 963 रन
5. तिलकरत्ने दिलशान- 897 रन
6. डेविड वॉर्नर- 806 रन
7. जोस बटलर- 799 रन
8. शाकिब अल हसन- 742 रन
9. एबी डिविलयर्स- 742 रन
10. केन विलियमसन- 699 रन
ये भी पढ़ें: टी 20 वर्ल्ड कप से पहले बड़ा उलटफेर, नीदरलैंड्स ने श्रीलंका को 20 रन से हराया